उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC में 700 पदों पर होगी भर्तियां, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया - will soon recruit 700 posts

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कोरोना के खतरे के बीच भी युवाओं को रोजगार देने के लिए अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. आयोग ने सीमित संसाधनों में दिसंबर तक 700 पदों पर भर्तियां कराने का लक्ष्य भी तय कर लिया है.

uksssc recruitment
UKSSSC में 700 पदों पर होगी भर्तियां

By

Published : Sep 7, 2020, 5:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कोरोना के खतरे के बीच भी युवाओं को रोजगार देने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है. आयोग ने दिसंबर तक 700 पदों पर भर्तियां कराने का लक्ष्य भी तय कर लिया है. अब इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आयोग अपनी तैयारियों में जुट गया है.

UKSSSC में 700 पदों पर होगी भर्तियां

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अक्टूबर से दिसंबर तक इन सभी पदों पर भर्ती करने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल आयोग छोटी भर्तियों को करवाने जा रहा है. ताकि जरूरी नियमों को फॉलो करते हुए भर्तियां पूरी की जा सकें. आयोग ने फिलहाल 6 विभिन्न विभागों में भर्ती करने का निर्णय लिया है. जिसमें सहायक कृषि अधिकारी, सहायक लेखाकार पंतनगर, जेई जल निगम, पशुधन प्रसार अधिकारी, आबकारी प्रवर्तन सिपाही और जेई इलेक्ट्रिकल की भर्तियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के आईजी जेल भी हुए क्वारंटाइन, सीए को हुआ है कोरोना

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग जल्दी इन परीक्षाओं के लिए प्रक्रिया शुरू कर देगा. ताकि दिसंबर तक 700 पदों पर भर्तियां पूरी की जा सके. इसके बाद वन दरोगा और कनिष्क सहायक पदों के लिए भी विज्ञप्ति जारी की जाएगी. भर्ती के दौरान फिजिकल चेकिंग नहीं की जाएगी. इसके बदले मेटल डिटेक्टर से चेकिंग होगी. परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक लिए जाएंगे. जबकि पानी की बोतल, ग्लब्स, मास्क और सैनिटाइजर भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में ले जा पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details