देहरादूनःउत्तराखंड में बेरोजगारों को सरकारी नौकरी पाने के लिए नया मौका मिला है. इस बार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के कुल 423 खाली पदों के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगा है. आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों से इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार सरकारी नौकरी के लिए विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इस कड़ी में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह 'ग' के विभिन्न विभागों के पदों पर विज्ञापन जारी किया है. आयोग ने पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, डेयरी विकास विभाग, कृषि विभाग के कुल 423 खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.