देहरादून:उत्तराखंड पुलिस के कई जवानों ने अक्सर विश्व स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेकर प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया है. इसी कड़ी में चीन में चल रहे विश्व पुलिस गेम्स में उत्तराखंड के सब इंस्पेक्टर रविंद्र रौतेला ने अपनी मेहनत की बदौलत गोल्ड मेडल हासिल किया है.
यह गोल्ड मेडल रविंद्र रौतेला ने 1500 मीटर की दौड़ में जीता है. साथ ही 5000 मीटर दौड़ में रविंद्र ने रजत पदक भी हासिल किया है. जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता 8 अगस्त से 18 अगस्त चल चली थी.
बता दें कि रविंद्र रौतेला 2005 में हुई भर्ती के दौरान पुलिस विभाग में नियुक्त किए गए थे. जिसके बाद रविंद्र ने अपने खेल के प्रति लगाव के चलते एथलेटिक्स में हिस्सा लेना शुरू किया. जिसका परिणाम है कि विश्व पुलिस गेम्स चैंपियनशिप में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है.