उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC पेपर लीक: आरोपियों पर कसने जा रहा शिकंजा, अवैध संपत्तियों का ब्यौरा जुटा रही STF - UKSSSC पेपर लीक के आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट

यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC paper leak) मामले में फंसे लोगों के खिलाफ सरकार गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने जा रही है. गैंगस्टर एक्ट के साथ मुख्य आरोपियों की संपत्ति जब्त की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की तरफ से भी उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) को हरी झंडी मिल चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 1, 2022, 7:29 PM IST

देहरादून:यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब उत्तराखंड एसटीएफ नया ऑपरेशन चलाने जा रही है. डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर STF नकल माफियाओं की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू करने जा रहे है. इस कार्रवाई का मकसद नकल माफियाओं की कमर तोड़ना है.

UKSSSC Paper leak में उत्तराखंड एसटीएफ अभीतक 30 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें कई विभागों के सरकारी कर्मचारी भी है. इस पूरे खेल में उत्तराखंड के साथ यूपी के नकल माफियाओं का हाथ भी सामने आया है. यूपी के कई नकल माफिया भी इस वक्त जेल में बंद है. वहीं अब DGP Ashok Kumar ने Uttarakhand STF को नकल माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
पढ़ें-UKSSSC Paper Leak: ब्लैकलिस्ट होगी आउटसोर्सिंग एजेंसी, बाहरी व्यक्तियों के लिए आयोग में एंट्री बंद

गैंगस्टर एक्ट (gangster act) के तहत नकल माफियाओं की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति जब्त की जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से भी हरी झंडी मिल चुकी है.

उत्तरकाशी और लखनऊ के लिए टीम रवाना: उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर की गई पूछताछ और कुछ गोपनीय सूत्रों के आधार अवैध संपत्ति के बारे में पता चला है. STF SSP Ajay Singh ने कहा कि जल्द ही UKSSSC paper leak मामले के मुख्य आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उनकी अवैध संपत्ति को जब्त किया जाएगा. इसके लिए पुख्ता जुटाने के लिए पुलिस टीमों को उत्तरकाशी, रामनगर, धामपुर और लखनऊ भेजा जाएगा. ये टीमें आरोपियों की संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाएं और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-प्रेमचंद अग्रवाल बोले, 'विधानसभा में सभी भर्तियां नियमानुसार हुई, नहीं किया गया दिल्ली तलब'

ABOUT THE AUTHOR

...view details