देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ की टीम लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. टीम ने रामनगर के कई लोगों से लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा कर गायब हुए आरोपी 50 हजार रुपए के इनामी को रिचा फैक्ट्री काशीपुर रोड रामनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर थाना रामनगर में धारा 420 के तहत केस दर्ज है और आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. बता दें कि एसटीएफ द्वारा चलाए जा रहे इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत टीम ने अब तक 33 वें कुख्यात इनामी को गिरफ्तार किया गया है.
एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार - इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने जमीन की धोखाधड़ी कर लोगों को चूना लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचने के लिए फरार चल रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने कई लोगों से ठगी की थी.
गौर हो कि प्रदीप कुमार निवासी पीरूमदारा ने आरोपी पर जमीन की धोखाधड़ी कर लाखों रुपए के घपले का आरोप लगाया है. जिस संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर गिरफ्तार जय प्रकाश डंडरियाल निवासी सल्ट, अल्मोड़ा पर थाना रामनगर में 30 जुलाई 2021 में धारा 420 मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके बाद आरोपी लगातार फरार चल रहा था. पुलिस द्वारा जांच में जानकारी मिली कि शातिर अभियुक्त द्वारा स्थानीय कई लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है. जिसमें इसके खिलाफ अलग-अलग न्यायालयों में भी मामले दर्ज हैं. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में कई मुकदमे धोखाधड़ी के दर्ज हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए डीआईजी कुमाऊं द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
पढ़ें-काशीपुर में लाखों के नकली नोटों की खेप बरामद, यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार
एसटीएफ कार्यालय में एक 50 हजार रुपए के इनामी की सूचना मिलने पर उत्तराखंड एसटीएफ व कोतवाली रामनगर पुलिस के द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन में आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया. एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ इनामी और गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही जो अब तक टॉप मोस्ट वांटेड हैं, उनकी लिस्ट बनाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए सभी एसटीएफ टीमों को निर्देश दिए गए हैं. जिनके द्वारा समय-समय पर उनके छिपने के संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. वहीं इसी क्रम में एसटीएफ की कुमाऊं टीम और कोतवाली रामनगर की पुलिस टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि एसटीएफ टीम की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.