देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 14 साल बाद हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी 14 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन अब जैसे ही उत्तराखंड एसटीएफ को उसका सुराग लगा तो टीम ने देरी किए बिना आरोपी को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया.
उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम प्रकाश पंत है, जिसके खिलाफ नैनीताल जिले के लालकुआं में साल 2009 में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी, लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक आरोपी नाम बदल कर रह रहा था. साथ ही आरोपी ने अपने रिश्तेदारों और जान पहचान वालों में ये अफवाह फैला रखी थी कि वो नेपाल में रह रहा है.
पढ़ें-मसूरी में हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
आरोपी ने चाचा को मारी थी गोली: एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी प्रकाश पंत ने 10 दिसंबर 2009 को जमीन के बंटवारे को लेकर अपने चाचा दुर्गा दत्त पंत की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और फरार हो गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किए, लेकिन प्रकाश पंत पुलिस के हाथ नहीं आया.