देहरादून: साइबर ठगों पर शिकंजा कसने और लोगों को उनके चुंगल से बचाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने एक साल पहले केंद्रीय गृह मंत्रायल द्वारा जारी की गई साइबर शिकायत के विशेष हेल्पलाइन नंबर 1930 की शुरुआत की थी. इस हेल्पलाइन का शुभारंभ 17 जून 2021 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने किया था. साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन की मदद से उत्तराखंड पुलिस ने एक साल के अंदर लोगों के करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा बचाए हैं. जिसका आंकड़ा उत्तराखंड एसटीएफ (उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स) ने जारी किया है.
उत्तराखंड एसटीएफ (उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स) ने बताया कि एक साल पहले 17 जून 2021 को उत्तराखंड में साइबर शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 की शुरुआत की गई थी. इस एक साल में साइबर शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर 7,723 शिकायतें दर्ज हुई. उत्तराखंड एसटीएफ के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि साइबर शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 की मदद से साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों का करीब दो करोड़ 11 लाख रुपया वापस दिलवाया गया. ये वो पैसे है जो आम लोगों से साइबर ठगों ने ठगा था.
पढ़ें-साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का निकाला नया तरीका, DGP की फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर लोगों को भेज रहे मैसेज