देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स) को बड़ी कामयाबी मिली है. उत्तराखंड एसटीएफ ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से साउथ में छिपकर बैठे हुए थे. तीन अपराधियों को पकड़ने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ ने 15 दिन पहले मिशन साउथ इंडिया चलाया था. इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड एसटीएफ को काफी पापड़ बेलने पड़े.
उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक तीनों अपराधियों को पकड़ने गई टीम को पहला अपना भेष बदलना पड़ा. उत्तराखंड एसटीएफ की टीम को दिखाना पड़ा है कि वे तेलंगाना के स्थानीय निवासी हैं. इसके बाद टीम ने अपना जाल बिछाया और 50 हजार के इनामी बदमाश वसीम को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से गिरफ्तार किया है. जबकि, उसके भाई सलमान और साली रुबीना को राजेंद्रनगर (तेलंगाना) से अरेस्ट किया है.
पढ़ें-OLX पर झांसा देकर महिला से ठगे 13 लाख, STF ने आरोपी को राजस्थान से दबोचा
पहले पुलिस को दे दिया था चकमा: बता दें कि उत्तराखंड एसटीएफ को दिसंबर 2021 में भी वसीम के तेलंगाना में छुपे होने की सूचना मिली थी, तब उत्तराखंड एसटीएफ की एक टीम वसीम को गिरफ्तार करने तेलंगाना गई थी. लेकिन 21 दिसंबर 2021 को वसीम उत्तराखंड एसटीएफ को चकमा देकर फरार हो गया था. वसीम पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंककर फरार हो गया था. तब से उत्तराखंड एसटीएफ वसीम, उसकी साली रुबीना और भाई सलमान की तलाश में जुटी हुई थी.
पुलिस पर किया था हमला: 21 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड एसटीएफ को टिप मिली थी कि वसीम अपने भाई के साथ हैदराबाद के अट्टापुर इलाके में छिपा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर एसटीएफ एवं गंगनहर थाने की संयुक्त टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 21 दिसंबर देर रात अट्टापुर में दबिश दी. दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के परिजनों और समर्थन में उतरी भीड़ ने उत्तराखंड एसटीएफ पर अचानक हमला कर दिया.