उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड STF ने दो कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिया, पुलिसकर्मी-सेल्समैन की हत्या से जुड़े हैं तार - उत्तराखंड में कश्मीरी छात्र

उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून के थाना प्रेमनगर से दो कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिया है. दोनों छात्रों से एसटीएफ एक गंभीर मामले में पूछताछ कर रही है. मामला कश्मीर में एक पुलिसकर्मी और सेल्समैन की हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है.

Stf
Stf

By

Published : Nov 11, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 10:37 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने देहरादून के प्रेम नगर और सेलाकुई थाना क्षेत्र से दो कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिया है. दोनों से एक गंभीर मामले में पूछताछ की जा रही है. मामला कश्मीर में पुलिसकर्मी और सेल्समैन की हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि, इस मामले में एसटीएफ कुछ भी खुलकर नहीं कह रही है और न ही इसकी पुष्टि की है.

प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों कश्मीर में पुलिसकर्मी और सेल्समैन की जो हत्या हुई थी, उसके तार देहरादून से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. इन दोनों हत्याओं के कनेक्शन कश्मीर के इन दोनों छात्रों से जुड़े बताए जा रहे हैं. हिरासत में लिए गए दोनों कश्मीरी छात्र देहरादून के सुद्दोवाला और सेलाकुई में पढ़ाई करते हैं.

पढ़ें-नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामले में शिक्षक को 7 साल की सजा, ₹22 हजार का अर्थदंड

जानकारी के मुताबिक शक के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ ने दो कश्मीरी छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बता दें कि देहरादून में पहले ही भी कई कश्मीरी छात्रों के आतंकवादी संगठनों से संबंध निकल चुके हैं. पूर्व में भी कई कश्मीरी छात्रों को यहां से गिरफ्तार किया जा चुका है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details