देहरादूनःउत्तराखंड एसटीएफ ने ऑनलाइन जॉब कर लाभ कमाने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गुजतार के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर करीब 15 करोड़ रुपए से अधिक की साइबर ठगी का आरोप है. देशभर में आरोपी के ऊपर 102 साइबर शिकायतें दर्ज हैं और करीब 17 राज्यों की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
घटना के तहत देहरादून निवासी पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर खुद को 99 एकड़ एंड एलटी कंस्ट्रक्शन कंपनी का अधिकारी बताकर पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया. इसके बाद आगे के कार्य का टास्क देकर सभी टेलीग्राम हैंडल पर निवेश कर 30 से 40 प्रतिशत के लाभ का आश्वासन दिया गया. अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग लेन-देन के माध्यम से कुल 34 लाख 8 हजार 575 रुपए की धोखाधड़ी की गई. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंःलाखों की स्मैक के साथ नर्स गिरफ्तार, बरेली से लाकर उत्तरकाशी कर रही थी सप्लाई
इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा जांच के दौरान सामने आया आरोपी हण्टर इरीच निवासी अहमदाबाद गुजरात इस समय गुजरात में है. उत्तराखंड एसटीएफ ने गुजरात पहुंचकर आरोपी हण्टर इरीच को गिरफ्तार किया. एसटीएफ के मुताबकि, आरोपी हण्टर इरीच के खिलाफ देशभर में 102 शिकायतें दर्ज हैं. आरोपी के खाते से पिछले तीन माह में करीब 15 करोड़ 20 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन हुआ है.