देहरादून: फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर लोगों से दोस्ती कर उनके साथ खेल खेलने वाले नाइजीरिया मूल के एक व्यक्ति को उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपी अभीतक कई लोगों से करोड़ों रुपए की ऑनलाइन ठगी कर चुका है. आरोपी में हाल ही में देहरादून से एक शख्स को अपना शिकार बनाया था, जिससे उसने 22 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की थी.
उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि देहरादून निवासी राकेश चंद्र बहुगुणा ने देहरादून साइबर थाने में एक तहरीर दी थी. बहुगुणा ने बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती एक विदेशी महिला से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. महिला ने बहुगुणा को बताया कि वह विदेशी कंपनी में कार्यरत हैं. उनकी कंपनी मुंबई के एक व्यापारी से MONGOGO WILD NUTS SEED खरीद कर उसमें भारी मुनाफा कमा रही है.
पढ़ें-ONLINE विज्ञापन देना मकान स्वामी को पड़ा भारी, ठग ने उड़ाए ₹96 हजार
ऐसे हुए ठगी: महिला के झांसे में आकर बहुगुणा ने मुंबई के उस व्यापारी से संपर्क किया. MONGOGO WILD NUTS SEED खरीदने के लिए बहुगुणा ने महिला द्वारा बताए गए अलग-अलग बैंक खातों में 22 लाख 39 हजार रुपए जमा करा दिए. इसके बाद जब बहुगुणा ने महिला से संपर्क किया तो उसका फोन बंद आया. तब बहुगुणा को अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी का आभास हुआ.
महिला बनकर करता था ठगी: बहुगुणा ने मामले की शिकायत देहरादून साइबर थाने में की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस के एक टीम दिल्ली और मुंबई गई. पुलिस जांच में सामने आया कि इस पूरी ठगी का मास्टरमाइंड Tonen Dusri का व्यक्ति है, जो मुंबई में बैठकर देशभर में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा है. Tonen Dusri ही महिला बनकर फेसबुक पर लोगों से दोस्ती करता था. उत्तराखंड एसटीएफ ने मुंबई से Tonen Dusri नाम के नाइजीरियन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी के नाम पर बिहार के युवकों से ठगी, मुकदमा दर्ज
लोगों को फंसाने का जरिया फेसबुक: उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक ये आरोपी महिला बनकर पहले फेसबुक पर लोगों फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. यदि कोई उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करता है तो फिर उसे अपने जाल में फंसाता था. इसके बाद आरोपी लोगों को MONGOGO WILD NUTS SEED खरीदने का लालच देता था और उससे होने वाले मुनाफे के बारे में बताता था. इसी तरह कुछ लोगों उसे झांसे में आ जाते थे और उसके बताए गए बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कर देते थे.
लोगों को करोड़ों का लगाया चूना: उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक आरोपी अभीतक इसी तरह के कई लोगों के करोड़ों रुपए की ऑनलाइन ठगी कर चुका है. एसटीएफ को आरोपी के पास से दर्जनों मोबाइल फोन, लैपटॉप और कई डिजिटल डिवाइस बरामद हुए हैं. उत्तराखंड एसटीएफ अभी आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. एसटीएफ को उम्मीद है कि पूछताछ में कई ऐसे राज खुल सकते है, जिनके आधार साइबर ठगों पर शिकजा कसा जा सकता है और इस गिरोह के अन्य सदस्य भी पुलिस की गिरफ्तार में आ सकते है.