उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IMA POP के दौरान सेना की वर्दी में आर्मी का भगौड़ा गिरफ्तार, फर्जी ऑफिसर बन ऐंठता था रकम - आर्मी ने 2016 में भगोड़ा किया था घोषित

शनिवार को आईएमए की पासिंग आउट परेड के दौरान एकेडमी के बाहर से गिरफ्तार संदिग्ध सेना का भगोड़ा निकला है. जो वर्तमान में फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर देहरादून में रह रहा था.

IMA Passing out parade
IMA की सुरक्षा में सेंधमारी का प्रयास

By

Published : Jun 11, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 7:43 PM IST

देहरादून: इंडियन मिलिट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड (POP) के दौरान सुरक्षा में सेंधमारी का प्रयास का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं, परेड के दौरान एकेडमी के बाहर सैन्य ऑफिसर की वर्दी में घूमता संदिग्ध व्यक्ति सेना का भगोड़ा निकला है. एसटीएफ ने बताया कि आरोपी जम्मू कश्मीर के श्रीनगर यूनिट की गोरखा रेजीमेंट से भगोड़ा घोषित हुआ था. जिसके बाद वह फर्जी सेना का अफसर बनकर देहरादून में किराये के मकान पर रह रहा था.

उत्तराखंड एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस ने पकड़े गए आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आईएमए पीओपी के दौरान बाहर से सेना की वर्दी पहने हिरासत में लिए संदिग्ध व्यक्ति का नाम जयनाथ शर्मा है. जो जिला महाराजगंज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी श्रीनगर यूनिट की गोरखा रेजीमेंट में तैनात था, जिसे 2016 में नौकरी पर वापस न आने पर आर्मी से भगोड़ा घोषित किया गया था.

पढ़ें-हरिद्वार में CM धामी ने किया PM शहरी आवास योजना का शिलान्यास, महंगाई पर कांग्रेस को लताड़ा

एसटीएफ ने बताया कि आरोपी द्वारा घर और अपने आसपास रहने वालों को बताया कि वो आईएमए में ऑफिसर्स की ट्रेनिंग कर रहा है और इसके द्वारा कई लोगों से अपने आप को सेना का अफसर बताकर सेना में भर्ती के नाम के रुपए भी ऐंठे हैं. आरोपी ने वर्तमान में उसने देहरादून में किराए का कमरा लिया हुआ था. वहीं, भगोड़ा कुछ वर्षों में आर्मी यूनिट में अपने फर्जी कार्ड के द्वारा घूम चुका है, जिसमें वाराणसी यूनिट की पुष्टि अभी तक हो पाई है. अभी तक की संयुक्त इंटेरोगेशन में कोई राष्ट्र विरोधी बात प्रकाश में नहीं आई है, जो जानकारी मिली उस पर टीम आगे कार्रवाई और सत्यापन करेगी. आरोपी के खिलाफ थाने में विधिक कार्रवाई हेतु मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

बता दें कि IMA पासिंग आउट परेड के दौरान सुरक्षा में सेंधमारी के प्रयास का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार IMA के समीप संदिग्ध व्यक्तियों की घुसपैठ के मामले सामने आ चुके हैं. यही कारण रहा है कि आईएमए जैसे संवेदनशील संस्थान की सुरक्षा के लिए आसमान से जमीन तक सिविल सुरक्षा तंत्र और आर्मी इंटेलिजेंस लगातार अपनी नजर बनाए रखता है.

Last Updated : Jun 11, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details