देहरादून: राज्य में नशे पर लगाम लगाने के लिए डीजीपी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर एसटीएफ टीम गठित की गई है. एसटीएफ टीम और अल्मोड़ा के थाना लमगड़ा की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अल्मोड़ा के फाटक कस्बे के पास से नशा तस्कर पनीराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 4 किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुआ है.
बता दें कि आरोपी इस चरस को पहाड़ों में कई जगहों से इकट्ठा कर तस्करी के लिए लाया था. पहले भी वह कई बार चरस की बड़ी खेप मैदानी क्षेत्रों में सप्लाई कर चुका है. एसटीएफ आरोपी के अपराधिक इतिहास का खंगालने में जुटी है. साथ ही चरस सप्लाई के संबंध में पूछताछ कर रही है.
बता दें पूरे राज्य में एसटीएफ ने 2021 में अब तक नशा तस्करों के खिलाफ कुल 1135 मुकदमा पंजीकृत किया है, जिसमें 1,309 आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. कार्रवाई में 186 किलो गांजा, 181 किलो डोडा, 11 किलो अफीम, 1.33 ग्राम हेरोइन, 1095 किलो गांजा, 12 किलो स्मैक, 17,448 नशीली गोलियां, 7,026 नशे की इंजेक्शन और 16,870 नशे के कैप्सूल बरामद किए जा चुके हैं.