उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हैदराबाद में दबिश देने गई उत्तराखंड STF पर भीड़ का हमला, मिर्ची झोंक आरोपी को छुड़ाया, एक वांटेड गिरफ्तार - uttarakhand STF encounters miscreants in hyderabad

उत्तराखंड एसटीएफ की हैदराबाद में बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान आरोपियों के समर्थन में उतरी भीड़ ने एसटीएफ के ऑपरेशन में रुकावट डालने की कोशिश की. जिसके बाद भीड़ ने एसटीएफ सदस्यों की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर मुख्य आरोपी को एसटीएफ के कब्जे से छुड़ा लिया, जिसके बाद आरोपी फरार है. मामला 2019 गंगनहर इलाके में ग्राम प्रधान कमरे आलम की हत्या से जुड़ा है.

Uttarakhand STF Operation
फरार आरोपी वसीम और गिरफ्तार शमा परवीर की तस्वीर.

By

Published : Dec 22, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 7:26 PM IST

देहरादून/हैदराबाद:पिछले दो सालों से वांटेड हत्यारों की धरपकड़ के लिए तेलंगाना राज्य के हैदराबाद पहुंची उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF operation) की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की आंखों में मिर्च डालकर उन पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया. एसटीएफ की इस कार्रवाई में एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा.

दरअसल, हरिद्वार के गंगनहर इलाके में ग्राम प्रधान कमरे आलम की हत्या मामले में पिछले 2 साल से फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए उत्तराखंड एसटीएफ टीम तेलंगाना के हैदराबाद शहर पहुंची थी. हैदराबाद में छिपे बैठे आरोपी वसीम और उसकी पत्नी शमा परवीन की गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ को आरोपियों के समर्थन में उतरी भीड़ का भी सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंःरायवाला पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

एसटीएफ को मिली थी टिपः हाल ही में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि ये दोनों शातिर अपराधी अपने और अपने भाई के परिवार के साथ हैदराबाद शहर के सुलेमान नगर के अट्टापुर इलाके में रह रहे हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर एसटीएफ व गंगनहर थाने की संयुक्त टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बीते मंगलवार (21 दिसंबर) देर रात अट्टापुर में दबिश दी. दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के परिजनों और समर्थन में उतरी भीड़ ने उत्तराखंड एसटीएफ पर अचानक हमला कर दिया.

इस दौरान अचानक हुए हमले में धक्का-मुक्की और झड़प के दौरान भीड़ ने उत्तराखंड एसटीएफ के सदस्यों कॉन्स्टेबल चमन कुमार और हैदराबाद थाना राजेंद्र नगर के आरक्षी फैयाज की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. घटना के दौरान मुख्य अभियुक्त वसीम को भीड़ फरार कराने में कामयाब रही. हालांकि, इसके बावजूद उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने हरिद्वार गंगनहर थाने से जुड़े ग्राम प्रधान हत्या मामले में वसीम की पत्नी शमा परवीन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में अपराधियों पर तेलंगाना राज्य के जनपद साइबराबाद के थाना राजेंद्र नगर में IPC की धारा 353, 323 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.

ये भी पढ़ेंःखानपुर में तमंचे के बल पर की थी लूटपाट, असलहे के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

इस दौरान एसटीएफ के कॉन्स्टेबल चमन कुमार और हैदराबाद थाना राजेंद्र नगर के आरक्षी फैयाज की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर अभियुक्त वसीम को फरार कराने में भीड़ कामयाब रही. उधर पुलिस की कार्रवाई के दौरान जानलेवा हमला करने वाले हैदराबाद सुलेमान नगर के आरोपी भीड़ पर हैदराबाद राजेंद्रनगर पुलिस स्टेशन द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा में चोरी का खुलासा, पड़ोसी ही निकला चोर, पुलिस ने माल किया बरामद

फरार अभियुक्त वसीम की गिरफ्तार के लिए उत्तराखंड एसटीएफ की टीम हैदराबाद और तेलंगाना राज्य के विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्ता को ट्रांजिट रिमांड पर हरिद्वार लाए जाने का प्रयास किया जा रहा है.

2019 में ग्राम प्रधान की हत्या:उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स के मुताबिक, 20 दिसंबर 2019 को हरिद्वार के रुड़की स्थित गंगनहर थाने के अंतर्गत ग्राम प्रधान कमरे आलम की रुड़की कचहरी के पास शाम लगभग 5.30 बजे मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. थाना गंगनहर रुड़की में IPC की धारा 302, 212, 201, 120बी में केस पंजीकृत हुआ था. इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, खालापार निवासी शातिर अपराधी वसीम पुत्र मनवा और उसकी पत्नी शमा परवीन के ऊपर लगाया गया था. वारदात के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. दोनों आरोपियों पर पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था की ओर से 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

Last Updated : Dec 22, 2021, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details