देहरादून/विकासनगर: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और एंटी ड्रग्स टीम की लगातार नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत लालतप्पड़ हाईवे पर मुरादाबाद यूपी से आ रही उत्तराखंड रोडवेज बस में चेकिंग के दौरान एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टीम संयुक्त कार्रवाई में 240 ग्राम अवैध हेरोइन/ स्मैक के साथ एक महिला व पुरुष तस्कर को गिरफ्तार किया है. टीम के मुताबिक, पकड़े गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है. वहीं, विकासनगर में भी पुलिस ने 10 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लाई जा रही थी नशे की खेप
एसटीएफ के मुताबिक, ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार किए गए इसतखार हसन और ताहिरा खातून से पूछताछ में पता चला कि दोनों ही उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से उत्तराखंड रोडवेज की बस में सवार होकर नशे की खेप को देहरादून में सप्लाई करने ला रहे थे. STF गिरफ्तार ड्रग्स तस्करों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. वहीं, 38 वर्षीय तस्कर इसतखार पुत्र जमीर हसन, निवासी मारखन ग्रांट थाना डोईवाला से 100 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई है. जबकि, 37 वर्षीय ताहिरा खातून निवासी कुड़का वाला थाना डोईवाला से 140 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें:अभय अपहरण-हत्या मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, DIG ने मांगी रिपोर्ट
उत्तराखंड में ड्रग्स पेडलरों को ध्वस्त करने में जुटी STF
बता दें कि अभी 2 दिन पूर्व ही एसटीएफ और एंटी ड्रग्स फोर्स ने सवा करोड़ से अधिक कीमत की स्मैक के साथ दो नशा तस्करों हरिद्वार के चंडी घाट इलाके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था. ऐसे में अब एसटीएफ की टीमें उत्तराखंड में नशा तस्करों के पीछे मुस्तैदी से जुटकर ड्रग्स नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हुई है.