देहरादून:मोबाइल चोरी होने या फोन गुम हो जाने के बाद इस बात की चिंता बनी रहती है कि कहीं कोई फोन में मौजूद डाटा का गलत इस्तेमाल न कर दे, या फोन का इस्तेमाल कर बैंक में सेंधमारी न हो जाए. इस चिंता का तोड़ निकालने के लिए अब केंद्र सरकार का CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल मदद करेगा. इसके साथ ही मोबाइल गुम हो जाने की स्थिति में लोगों को थाना-चौकी के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे.
ये देखने में आया है कि आम तौर पर साइबर अपराध चोरी के मोबाइलों से ही किए जाते हैं, क्योंकि ये फोन किसी और के नाम से रजिस्ट्रर्ड होते हैं. इसलिए ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार ने ट्रैकिंग सिस्टम उपकरण पहचान रजिस्टर यानी कि CEIR पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके जरिए लोग अपने गुम या चोरी हो चुके मोबाइल फोन का पता लगा सकेंगे, साथ ही उसे ब्लॉक भी कर सकेंगे.
पढ़ें-छात्रों के लिए मोबाइल फोन एडिक्शन बेहद खतरनाक, जानें क्या कहते हैं मनोचिकित्सक