उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC VPDO Paper Leak केस में 28वीं गिरफ्तारी, लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस का पूर्व कर्मी गिरफ्तार - 28th arrest in UKSSSC paper leak case

उत्तराखंड एसटीएफ ने UKSSSC Paper Leak case में यूपी और उत्तराखंड के नकल माफिया के एक और गठजोड़ का पर्दाफाश किया है. वीपीडीओ परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व कर्मचारी विपिन बिहारी को एसटीएफ ने यूपी के सीतापुर से गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 29, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 1:29 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 पेपर लीक (UKSSSC VPDO Paper Leak) मामले में एसटीएफ ने लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस कनेक्शन से जुड़ी एक और कड़ी को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने पुख्ता सबूतों के आधार पर आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व कर्मचारी विपिन बिहारी (Vipin Bihari) को उत्तर प्रदेश के सीतापुर से गिरफ्तार किया है.

आरोपी विपिन वर्ष 2013 से RMS कंपनी में कार्यरत था. वो पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी प्राप्त कर अभियुक्त दिनेश मोहन जोशी को बरेली में उपलब्ध कराता था. यहां से पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व अधिकारी (AEO) दिनेश चंद जोशी पेपर लीक की उपलब्ध कॉपी को हल्द्वानी व आसपास के चुनिंदा छात्रों को रुपए लेकर लीक किया करता था. यही वजह रही कि UKSSSC वीपीडीओ 2021 (Village Panchayat Development Officer 2021) भर्ती में कुछ छात्रों द्वारा मेरिट लिस्ट में अच्छा स्थान प्राप्त किया गया.
ये भी पढ़ेंः VPDO Paper Leak मामले में शशिकांत गिरफ्तार, STF ने नए नकल सेंटर का किया भंडाफोड़

पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व AEO दिनेश चंद जोशी ने कई अभ्यर्थियों को पेपर बेचकर 80 लाख रुपए वसूले थे. एसटीएफ पिछले दिनों आरोपी जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 स्नातक पेपर लीक मामले में लगातार एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई और गिरफ्तारियां जारी हैं. अब तक 28 लोग गिरफ्तार (28th arrest in UKSSSC paper leak case) किए जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि अभी उत्तर प्रदेश से कई और नकल माफिया जिनका उत्तराखंड के गिरोह से संबंध है, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

Last Updated : Aug 29, 2022, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details