देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पेपर लीक केस (UKSSSC paper leak) में Uttarakhand STF की कार्रवाई जारी है. उत्तराखंड एसटीएफ ने 35वें आरोपी (Uttarakhand STF arrests 35th accused) संदीप शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी संदीप शर्मा ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उधमसिंह नगर और हरिद्वार के कुछ अभ्यर्थियों का यूपी के गाजियाबाद में एक फ्लैट में पेपर हल करवाया था.
संदीप शर्मा का उधमसिंह नगर जिले के जसपुर और ठाकुरद्वारा में आयुर्वेदिक और पैरा मेडिकल सहित तीन कॉलेज हैं. अभियुक्त से पूछताछ और अन्य जानकारी के आधार पर दो दर्जन के करीब छात्रों को चिन्हित किया गया है. उत्तराखंड STF ने गवाहों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया. इस गिरफ्तारी से उत्तर प्रदेश में नकल माफियाओं के धामपुर के बाद गाजियाबाद में हुई नकल के सेंटर का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीकः सरगना सैय्यद का गुर्गा संपन्न राव अरेस्ट, साढ़े तीन लाख से अधिक कैश बरामद