उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC पेपर लीक: तीन कॉलेजों का मालिक गिरफ्तार, मास्टरमाइंड पर घोषित इनाम की राशि बढ़कर हुई 2 लाख - उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग

यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC paper leak) मामले में उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने 35वीं गिरफ्तारी की है. इसके साथ ही इस पूरे खेल के सरगना सैय्यद सादिक मूसा (Syed Sadiq Musa) पर घोषित इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 7, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 7:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पेपर लीक केस (UKSSSC paper leak) में Uttarakhand STF की कार्रवाई जारी है. उत्तराखंड एसटीएफ ने 35वें आरोपी (Uttarakhand STF arrests 35th accused) संदीप शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी संदीप शर्मा ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उधमसिंह नगर और हरिद्वार के कुछ अभ्यर्थियों का यूपी के गाजियाबाद में एक फ्लैट में पेपर हल करवाया था.

संदीप शर्मा का उधमसिंह नगर जिले के जसपुर और ठाकुरद्वारा में आयुर्वेदिक और पैरा मेडिकल सहित तीन कॉलेज हैं. अभियुक्त से पूछताछ और अन्य जानकारी के आधार पर दो दर्जन के करीब छात्रों को चिन्हित किया गया है. उत्तराखंड STF ने गवाहों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया. इस गिरफ्तारी से उत्तर प्रदेश में नकल माफियाओं के धामपुर के बाद गाजियाबाद में हुई नकल के सेंटर का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीकः सरगना सैय्यद का गुर्गा संपन्न राव अरेस्ट, साढ़े तीन लाख से अधिक कैश बरामद

वहीं, उत्तराखंड एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक के चार आरोपियों की जुडिशल रिमांड की कार्रवाई सचिवालय रक्षक भर्ती में ली है. इसके अलावा वन दारोगा ऑनलाइन परीक्षा मामले में भी 2 अभियुक्त पहले गिरफ्तार हो चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में इस प्रकार अलग-अलग दर्ज तीन मुकदमों में कुल 38 लोग की गिरफ्तारी हो चुकी है.

इसके साथ ही UKSSSC paper leak मामले का मास्टर माइंड सैय्यद सादिक मूसा (Syed Sadiq Musa) की गिरफ्तारी के लिए सरकार ने इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दी है. वहीं सैय्यद सादिक मूसा के गुर्गे योगेश्वर राव पर भी इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी गई है.

Last Updated : Sep 7, 2022, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details