उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

25 हजार के इनामी कुख्यात सत्येंद्र मुखिया को STF ने किया गिरफ्तार - यूपी का इनामी कुख्यात सत्येंद्र मुखिया गिरफ्तार

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से कुख्यात इनामी बदमाश सत्येंद्र मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है.

haridwar
इनामी कुख्यात सत्येंद्र मुखिया गिरफ्तार

By

Published : Mar 9, 2021, 10:51 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से कुख्यात इनामी बदमाश सत्येंद्र मुखिया को हथियार के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. सत्येंद्र मुखिया के खिलाफ दो दर्जन से भी ज्यादा मुकदमें हत्या और लूट जैसे कई संगीन मामलों में दर्ज हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में थी 'स्पेशल-26' जैसी वारदात की तैयारी, STF ने ऐसे किया भंडाफोड़

एसटीएफ के मुताबिक सतेंद्र मुखिया एक बड़े गैंग का सदस्य है. जिस पर 25,000 का इनाम घोषित था. उत्तराखंड पुलिस भी काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी, लेकिन इसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. रविवार को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने उसे हरिद्वार से गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ के बताया कि सतेंद्र मुखिया का एक साथी धर्मेंद्र किठल अभी भी फरार है, जिस पर 50 हजार रुपए की ईनाम घोषित है. किठल की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details