देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की कमान संभालते ही नए एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पहले दिन ही एसटीएफ ने बड़े नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. शनिवार तड़के एसटीएफ ने छापेमारी करते हुए रिस्पना पुल के पास 39 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से बरामद की गई अवैध गांजे की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है. एसटीएफ ने छापेमारी कर शिव चंदर साहनी और कपिल देव नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर दरभंगा बिहार के रहने वाले हैं.
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के कोतवाली क्षेत्र बिंदाल पुल की मलिन बस्ती क्षेत्र में लंबे समय से गांजा बिकने की लगातार सूचना मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ और एंटी ड्रग्स फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.