देहरादून: दीपावली से पहले उत्तराखंड में नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के कारण वो अपने मनसूबों में ज्यादा कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. मंगलवार को जहां उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 35 लाख रुपए की अफीम के साथ तीन लोगों को पकड़ा था तो वहीं, बुधवार को एसटीएफ की टीम ने तीन लाख रुपए की चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
उत्तराखंड एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टॉस्क की संयुक्त टीम ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. बुधवार को मुखबिर, की सूचना पर टीम ने मसूरी कोतवाली क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास दो किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई है. पकड़ी गई चरस की कीमत 3 लाख 75 हज़ार आंकी गई है.