देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून साइबर क्राइम पुलिस ने बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 25 लाख की ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों को बिहार के शेखपुरा जनपद से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से कई मोबाइल फोन, 7 फर्जी सिम कार्ड, 32 हजार की नकदी और जाली दस्तावेज बरामद किए हैं. उत्तराखंड एसटीएफ दोनों आरोपियों को बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड लेकर आ रही है. उत्तराखंड एसटीएफ पिछले एक महीने में गुजरात और बिहार से 4 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार कर चुकी है.
देहरादून साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के मुताबिक 26 अक्टूबर, 2021 को चमोली निवासी मदन सिंह फर्स्वाण ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में बताया कि गूगल से मिले बजाज कंपनी के कस्टमर के नंबर पर उन्होंने फोन किया. दूसरी तरफ से फोन पर खुद को बजाज कस्टमर केयर का अधिकारी बताकर सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिलाने का आश्वासन दिया.
कम ब्याज दर पर लोन के लालच में शिकायतकर्ता को अज्ञात कस्टमर केयर अधिकारी ने प्रोसेसिंग फीस, ईएमआई शुल्क समेत अन्य तरह के चार्ज अदा करने की एवज में अलग-अलग बैंक खातों में 25 लाख रुपए ऑनलाइन जमा करा लिए. देहरादून साइबर क्राइम पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल में धोखाधड़ी के साक्ष्य सामने आने के बाद धारा 420, 120बी IPC व 66(डी) आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.