देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने पौड़ी जेल बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों को देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 2 तमंचे 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस, 1 तमंचा 312 बोर, 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गये .
एसटीएफ के शिकंजे में आए तीनों आरोपियों के नाम- नीरज पंडित (निवासी हरियाणा), सचिन (निवासी मुजफ्फरनगर) और अंकित (निवासी सहारनपुर) हैं. तीनों के खिलाफ पहले भी गैंगस्टर में मामले दर्ज हैं. नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के दो सदस्यों पंकज (मुख्य शूटर) और नीरज पंडित पर 2016 में रुड़की के गंगनहर थाना इलाके में सफाई कर्मी की दिनदहाड़े हत्या करने का आरोप भी है. अंकित और सचिन गैंग के लिये काम करने के साथ-साथ आर्म्स सप्लाई और चोरी की गाड़ी भी उपलब्ध कराते हैं.
पढ़ें-हल्द्वानीः जुआ खेलते 9 लोग गिरफ्तार, ₹2 लाख के करीब बरामद
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी टीम ने पौड़ी जेल में छापेमारी की थी और कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि से पूछताछ की थी. नरेंद्र वाल्मीकि से जेल से बाहर चल रहे उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की गई थी. इसके आधार पर ही पुलिस ने इन तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, उन्हें पौड़ी में बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के बारे में काफी जानकारी मिल रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि जेल से ही अपना नेटवर्क चल रहा है. इसी जानकारी के आधार पर एसएसपी सीओ के नेतृत्व में एक टीम ने पौड़ी जेल में बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि से पूछताछ की.