उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

STF की चुस्ती से बची 2 जान, पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के 3 सुपारी किलर अरेस्ट

उत्तराखंड की जेलें माफिया और बदमाशों के लिए ऐशगाह बनी हुई हैं. अल्मोड़ा जेल से कुख्यात बदमाश के गैंग ऑपरेट करने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब पौड़ी जेल से ऐसा ही मामला सामने आया है. कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि पौड़ी जेल से ही अपना नेटवर्क चला रहा है. नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के निशाने पर हरिद्वार जिले के दो लोग थे, जिनकी हत्या होनी थी. लेकिन उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने समय रहते ही इस मामले का खुलासा कर दिया और वाल्मीकि गैंग के तीन बदमाशों को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया.

Narendra Valmiki gang
Narendra Valmiki gang

By

Published : Nov 1, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 12:02 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने पौड़ी जेल बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों को देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 2 तमंचे 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस, 1 तमंचा 312 बोर, 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गये .

एसटीएफ के शिकंजे में आए तीनों आरोपियों के नाम- नीरज पंडित (निवासी हरियाणा), सचिन (निवासी मुजफ्फरनगर) और अंकित (निवासी सहारनपुर) हैं. तीनों के खिलाफ पहले भी गैंगस्टर में मामले दर्ज हैं. नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के दो सदस्यों पंकज (मुख्य शूटर) और नीरज पंडित पर 2016 में रुड़की के गंगनहर थाना इलाके में सफाई कर्मी की दिनदहाड़े हत्या करने का आरोप भी है. अंकित और सचिन गैंग के लिये काम करने के साथ-साथ आर्म्स सप्लाई और चोरी की गाड़ी भी उपलब्ध कराते हैं.

पढ़ें-हल्द्वानीः जुआ खेलते 9 लोग गिरफ्तार, ₹2 लाख के करीब बरामद

एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी टीम ने पौड़ी जेल में छापेमारी की थी और कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि से पूछताछ की थी. नरेंद्र वाल्मीकि से जेल से बाहर चल रहे उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की गई थी. इसके आधार पर ही पुलिस ने इन तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, उन्हें पौड़ी में बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के बारे में काफी जानकारी मिल रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि जेल से ही अपना नेटवर्क चल रहा है. इसी जानकारी के आधार पर एसएसपी सीओ के नेतृत्व में एक टीम ने पौड़ी जेल में बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि से पूछताछ की.

पूछताछ में नरेंद्र वाल्मीकि से कई जानकारियां मिलीं. एसटीएफ को पता चला कि उसके गिरोह के निशाने पर रुड़की के मंगलौर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति है, जिसकी हत्या की सुपारी मिली है. वहीं ये गिरोह हरिद्वार में एक लड़की की भी हत्या की साजिश रच रहा था, जिसे कभी भी अंजाम दिया जा सकता था.

पढ़ें-रुड़की में बाइक सवार 4 बदमाशों ने महिला को मारी गोली, बेटा था निशाना, मां हो गई घायल

एसटीएफ की टीमों ने बीते कुछ महीने पहले से नरेंद्र वाल्मिकी के शूटरों, अस्लाह सप्लायरों, उसके पुराने साथियों और सहयोगियों की निगरानी लगाई, जिसके बाद 31 अक्टूबर को जानकारी मिली कि उत्तरप्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के कुछ गैंगस्टरों से वाल्मिकी गैंग के मुख्य शूटर पंकज (रुड़की निवासी) ने संपर्क किया है और ये तीन शूटर देहरादून आ रहे हैं जो चंद्रबदनी, देहरादून क्षेत्र में किसी कमरे पर आएंगे.

एसटीएफ ने देरी किए बिना एक टीम को क्लेमनटाउन क्षेत्र में रवाना किया गया, जिसके बाद कार्रवाई करते हुये आशारोडी चेक पोस्ट के पास से 3 आरोपियों- नीरज पंडित, सचिन और अंकित को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि के कहने पर उन्हें पंकज ने कॉल करके बुलाया था और बताया था कि रुड़की में दो व्यक्तियों पर हमला करना है. पंकज ने तीनों को एक-एक तमंचा दिया और बोला कि जब काम होगा तो उन्हें रुड़की बुला लेगा.

इस गैंग के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी एसटीएफ जगह-जगह दबिश दे रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 5, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details