देहरादून:ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने रुड़की और उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज (इस्लामनगर) में छापेमारी की कार्रवाई कर कुल तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, दो गैंग के सरगना फरार चल रहे हैं, जिन्हें वांटेड घोषित किया गया है.
एसटीएफ टीम की पहली कार्रवाई रुड़की इलाके में छापेमारी कर की गई. यहां 'सुल्तान 666 एप' पर ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले आरोपी शशांक गोयल को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, इस गिरोह का मास्टरमाइंड दीपक बवेजा एसटीएफ की गिरफ्त से बाहर चल रहा है.जिसको वांटेड घोषित कर दिया गया है. एसटीएफ के गिरफ्त में आये सट्टेबाज गिरोह का सदस्य शशांक गोयल के एक बैंक अकाउंट में लाखों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी सामने आई है. फिलहाल, उससे आगे की पूछताछ कर उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई जारी है.
पढ़ें-एक्शन में उत्तराखंड STF, बीते सात महीनों में 200 वाटेंड क्रिमिनल्स को भेजा जेल