देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पास से एसटीएफ को .32 बोर की दो पिस्टल और 315 बोर के दो तमंचे मिले है. आरोपी के खिलाफ उधमसिंह नगर जिले की सितारगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज है.
उत्तराखंड एसटीएफ बीते कुछ समय से हथियार तस्करों पर शिकंजा कस रही है. हथियार तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी अभियान के तहत एसटीएफ को फैज खान के बारे में जानकारी मिली. उसी सूचना के आधार पर एसटीएफ ने फैज खान को सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में हाईवे से गिरफ्तार किया.
पढ़ें-विकासनगर गोलीकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार, नशे की लत ने क्राइम की दुनिया में धकेला
एसटीएफ ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से हथियारों तस्करों के बारे में जानकारी मिली रही थी. तभी से एसटीएफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय हैं. वहीं हथियारों की तस्करी को लेकर एसटीएफ ने एक टीम का गठन भी किया था.
टीम पिछले एक हफ्ते से इस पर काम कर रही थी. इस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 20 साल के फैज खान को लोका गांव में हाईवे से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 2 पिस्टल .32 बोर और 02 तमंचे 315 बोर बरामद किए गए. आरोपी के खिलाफ कोतवाली सितारगंज में 3/25 आर्म्स एक्ट के मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि आरोपी फैज खान इससे पहले भी उत्तराखंड में असलहों की सप्लाई कर चुका है. आरोपी ये हथियार यूपी के पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र से लाता था. यहां उसका एक साथी उसे ये हथियार देता था. पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एसटीएफ के हाथ लगी है. जिनके आधार पर एसटीएफ आगे की कार्रवाई कर रही है.