उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VPDO Paper Leak मामले में शशिकांत गिरफ्तार, STF ने नए नकल सेंटर का किया भंडाफोड़

उत्तराखंड एसटीएफ ने UKSSSC Paper Leak case में यूपी और उत्तराखंड के नकल माफिया के एक और गठजोड़ का पर्दाफाश किया है. वीपीडीओ परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में यूपी के चंदौली निवासी शशिकांत को गहन पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया है. साथ ही एसटीएफ ने नकल के नए सेंटर का भी खुलासा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 28, 2022, 2:56 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 4:41 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले (UKSSSC Paper Leak case) में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नकल माफिया के एक और गठजोड़ का पर्दाफाश किया है. साथ ही नकल के नए सेंटर का भी खुलासा किया है. वीपीडीओ परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले (vpdo exam question paper leak case) में उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी शशिकांत, हाल निवासी हल्द्वानी को गहन पूछताछ और पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ की यह 27वीं गिरफ्तारी है.

उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने नैनीताल के डिंगता रिजॉर्ट धनाचूली बैंड में एक और नकल गिरोह का पर्दाफाश किया है. जहां 60 छात्रों को नकल कराया गया था. एसटीएफ ने नकल मामले में 60 छात्रों को चिन्हित किया है. रिजॉर्ट अल्पाइन वहीं पास में है. वहां बाकी बच्चों को ले जाया गया था. सभी रिकॉर्ड रिजॉर्ट से प्राप्त कर एसटीएफ जांच कर रही है. बहुत से स्टूडेंट्स पेपर क्लियर नहीं कर पाए हैं, उसको वेरिफाई एसटीएफ टीम द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:अब VDO भर्ती घोटाले की जांच भी करेगी STF, UKSSSC के एक और कारनामे का होगा पर्दाफाश

अभियुक्त शशिकांत ने खुद के 4 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र- हल्द्वानी, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में खोले हुए हैं. जानकारी के अनुसार इन परीक्षा केंद्रों में अब तक 40 से अधिक परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई हैं. उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत पर साल 2013 में उत्तराखंड सीटीईटी परीक्षा में नकल कराने पर हल्द्वानी में भी है मुकदमा दर्ज.

क्या है मामला: 2021 में UKSSSC paper leak मामले से पहले भी उत्तराखंड में कई भर्ती परीक्षाओं के घपले हुए हैं, जिनकी जांच अभीतक पूरी नहीं हुई है. ऐसे ही एक मामला साल 2015-16 का है. साल 2015 में UKSSSC ने ग्राम विकास अधिकारी का पेपर कराया था, जिसमें कई अभ्यर्थियों की आंसर OMR शीट से छेड़छाड़ की गई थी और उन्हें पास दिखाया है. इस मामले का खुलासा साल 2020 में हुआ था.
पढ़ें-UKSSSC के एक और कारनामे का होगा पर्दाफाश, VDO भर्ती परीक्षा को लेकर जल्द होंगी कई गिरफ्तारियां

इस मामले में विजिलेंस ने मुकदमा भी दर्ज किया था. तभी से विजिलेंस इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन अभीतक न तो विजिलेंस में किसी को आरोपी बना पाई है और न ही इस केस जांच पूरी कर पाई है. ऐसे में सरकार ने अब ग्राम विकास अधिकारी भर्ती घोपले की जांच भी उत्तराखंड एसटीएफ को देने का फैसला किया. ताकि इस केस से भी जल्द से जल्द पर्दा उठ सके.

Last Updated : Aug 30, 2022, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details