उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का दूसरा सदस्य गिरफ्तार, चमोली के जंगलों में था छिपा - अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का मास्टरमाइंट गिरफ्तार

बीते सात अप्रैल को ही उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का खुलासा किया था. इस दौरान एसटीएफ ने एक मास्टरमाइंड को तो गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन दूसरा उनकी गिरफ्त से बाहर था, जो अब एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है.

international cyber thug gang
आरोपी की फोटो.

By

Published : Apr 13, 2021, 7:44 PM IST

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के दूसरे मास्टरमाइंड को उत्तराखंड एसटीएफ ने चमोली के जंगलों से गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते कुछ दिनों से चमोली के जंगलों छिपकर बैठ हुआ था. आरोपी का नाम दिलीप धुपाल है. इससे पहले उत्तराखंड एसटीएफ इसी गिरोह के एक मास्टमाइंड अर्जुन सिंह को भी गिरफ्तार कर चुकी है.

अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का दूसरा सदस्य गिरफ्तार

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ये गिरोह अमेरिका समेत अन्य देशों के नागरिकों को फर्जी कॉल सेंटर से कंप्यूटर सर्विस देने के नाम पर साइबर ठगी किया करते थे. इसी तरह ये गिरोह कई विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बना चुका है और उनसे लाखों रुपए की ठगी कर चुके है. इनका फर्जी कॉल सेंटर देहरादून के सहस्त्रधारा आईटी पार्क में चल रहा था. जिसका उत्तराखंड एसटीएफ ने कुछ दिनों पहले ही पर्दाफाश किया था.

पढ़ें-बिहार से दबोचा गया शातिर साइबर ठग, लॉटरी के नाम पर करता था धोखाधड़ी

उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरोह के एक मास्टमाइंड अर्जुन सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन दूसरा मास्टरमाइंड दिलीप धुपाल एसटीएफ की गिरफ्त से बाहर था. जिसकी तलाश में एसटीएफ जुटी हुई थी. इसी बीच सटीक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने दिलीप को भी चमोली जिले से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से उत्तराखंड एसटीएफ को एक लग्जरी कार, लैपटॉप और कई मोबाइल फोन समेत कुछ दस्तावेज बरामद हुए है. आरोपी अपनी लग्जरी कार ऋषिकेश में छुपाकर बस से चमोली गया था.

एसटीएफ ने बीते सात अप्रैल की रात सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क में एडी डेवलपर्स एंड बिल्डर्स नाम से संचालित होने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों का पर्दाफाश किया था. इस दौरान एसटीएफ ने अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था. अमेरिका समेत अन्य देश के नागरिकों को चूना लगाने वाले ने दिलीप ने बीकॉम की पढ़ाई की है. दिलीप काफी समय से अर्जुन के साथ जुड़ा हुआ है. दिलीप मूल रूप से चमोली के कर्णप्रयाग का रहने वाला है, जो वर्तमान में देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details