देहरादूनःउत्तराखंड एसटीएफ ने बीते 8 सालों से फरार चल रहे इनामी आरोपी को यूपी के मेरठ के शताब्दी नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने भगवानपुर इलाके में एक हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट संस्थान के नाम पर फर्जीवाड़ा कर सैकड़ों छात्रों से नकली रसीद बनाकर लाखों रुपए फीस का गबन किया था. इस धोखाधड़ी को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.
उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, आरोपी का नाम राजकुमार पुत्र भोलाराम है. जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के थाना बागपत अहेला इलाके का रहने वाला है. आरोपी पर उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में भी गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जो 8 सालों से फरार चल रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर मेरठ के शताब्दी नगर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले आरोपी के गिरफ्तारी के लिए मेरठ और मुजफ्फरनगर के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी भी की गई.