उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

48 लाख की साइबर ठगी का मामला, 6 करोड़ के स्कैम में हवाला ऑपरेटर को STF ने दिल्ली से दबोचा, 20 राज्यों की पुलिस को थी तलाश - उत्तराखंड न्यूज

Dehradun Rs 48 lakh cyber fraud case उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को बड़ी कामयाबी मिली है. उत्तराखंड एसटीएफ ने 48 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है, जो अपने गिरोह के साथ मिलकर लोगों की करीब 6 करोड़ रुपए का चूना लगा चुका है. 20 राज्यों की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उत्तराखंड उत्तराखंड एसटीएफ ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर देहरादून की युवती से 48 लाख रुपए लगे थे.

uttarakhand
uttarakhand

By

Published : Aug 18, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 2:44 PM IST

देहरादून: पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर से 48 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ ने बताया कि ये गिरोह इसी तरह अभीतक करीब 6 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है. 20 राज्यों की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि उत्तराखंड एसडीएफ ने धोखाधड़ी के इस मामले में पहली गिरफ्तार की है.

व्हाट्सएप पर किया था संपर्क: एसटीएफ ने बताया कि इस मामले देहरादून की एक युवती ने साइबर पुलिस को शिकायत की थी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उससे व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया था और खुद को नामी कंपनी का अधिकारी बताकर उसे पार्ट टाइम जॉब के जरिए ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया था.
पढ़ें-हुस्न के जाल में फंसकर कंगाल हो गया उत्तराखंड का फौजी, लाखों रुपयों के साथ इज्जत भी गई, शादी के बाद भी नहीं छूटा पीछा

लाइक और सब्सक्राइब बढ़ाने का दिया था टास्क: एसटीएफ के मुताबिक आरोपी ने युवती की यूट्यूब और इंस्टाग्राम के लिंक भेजकर लाइक और सब्सक्राइब बढ़ाने का टास्क दिया था. टास्क पूरा करने पर अज्ञात व्यक्तियों ने युवती को पैसे भी भेजे. इसी तरह आरोपियों ने युवती का विश्वास जीता. एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि जब युवती पूरी तरह के साइबर ठगों जाल में फंस गई तो उन्होंने अपने खेल खेलना शुरू किया.

आप भी रहे सावधान!: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने युवती को और रुपए कमाने का लालच दिया. आरोपियों ने युवती की ऑफर दिया कि यदि वो उनकी कंपनी में सीधे पैसा लगाएगी तो उसे ज्यादा मुनाफा मिलेगा. इसी तरह से अलग-अलग तरीकों से आरोपियों युवती से करीब 48 लाख रुपए ठग लिए. हालांकि जबतक युवती को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद युवती ने साइबर थाने में तहरीर दी.
पढ़ें-साइबर ठगों का नया तरीका, व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर लोगों से करा रहे यूट्यूब वीडियोज लाइक, फिर...

ऐसे मिला मुख्य आरोपी का सुराग: पुलिस ने मामले की जांच सबसे पहले उन खातों और मोबाइल नंबरों से शुरू की, जिसका इस्तेमाल युवती को ठगने में किया गया था. हालांकि वो सारे ही फर्जी निकले, लेकिन पुलिस अपनी जांच में जुटी रही. इसी बीच पुलिस को आरोपी के बारे में कुछ अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर एसटीएफ ने दिल्ली के रमेश नगर से संजीव मल्होत्रा को गिरफ्तार किया.

20 राज्यों की पुलिस कर रही पीछा: एसएसपी एसटीएफ अग्रवाल ने बताया कि ये गिरोह इस तरह 20 राज्यों में करीब 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका है. 20 राज्यों की पुलिस की इस गिरोह के पीछे पड़ी हुई है. हवाला के जरिए आरोपी 6 करोड़ रुपए ठिकाने भी लगा चुका है. पुलिस अभी इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, ताकी उन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.

Last Updated : Aug 19, 2023, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details