उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी: साइबर ठगी का मास्टरमाइंड दिल्ली से अरेस्ट, 7 साल में लगाई करोड़ों की चपत

उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली के एक ऐसे साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर 7 साल में देशभर के लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी की है. ये चीटर फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराने के नाम पर लोगों को तगड़ा चूना लगाता था.

Dehradun Cyber Criminal
Dehradun Cyber Criminal

By

Published : Aug 14, 2021, 2:02 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ का साइबर अपराधियों की धरपकड़ का अभियान पूरे देश भर में जारी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड करने वाले मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. ये ठग पिछले 7 सालों से लोगों को ठगने का काम कर रहा था. इसके पास से पुलिस ने दर्जनों मोबाइल, फर्जी दस्तावेज और बैंक अकाउंट डिटेल बरामद की हैं.

जानकारी के मुताबिक आरोपी फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी लोगों से कर चुका है. गिरफ्त में आए आरोपी देवेश नंदी ने देहरादून में एक महिला से बीमा पॉलिसी और शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर 68 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी. देवेश नंदी मूल रूप से दिल्ली के शाहदरा का रहने वाला बताया जा रहा है.

दून की महिला को लगाया 68 लाख का चूना: एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी देवेश के नेटवर्क द्वारा बीमा पॉलिसी नवीनीकरण और शेयर मार्केट में पैसा लगाने की धोखेबाजी कर दिल्ली, एनसीआर और गाजियाबाद के विभिन्न बैंकों में ठगी की रकम ट्रांसफर कराई जाती थी. देहरादून की एक महिला से भी इसी गिरोह के मास्टरमाइंड देवेश नंदी द्वारा वर्ष 2014 से साल 2021 तक बीमा पॉलिसी नवीनीकरण और शेयर मार्केट में बड़ा लाभ दिलाने के लालच में 68 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर अलग-अलग बैंकों में धनराशि ट्रांसफर की गई.

पढ़ें- किटी के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, चार साल से थी तलाश

ऐसे करता था ठगी: उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मास्टरमाइंड देवेश का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. जो पॉलिसी डाटा की जानकारी चोरी कर लोगों को फोन कॉल कर अपने झांसे में फंसाती हैं. देवेश नंदी ने पूछताछ में बताया है कि वह अपने गिरोह के अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर देशभर में बीमा पॉलिसी नवीनीकरण और शेयर मार्केट में पैसा लगाने की धोखाधड़ी करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details