उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Cow Smuggler Arrested: एसटीएफ का गौ तस्करों पर एक्शन, 25 हजार का इनामी कासिम किच्छा से गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी गौ तस्कर कासिम को किच्छा से गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. बता दें कि कासिम पर उधम सिंह नगर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. आरोपी के खिलाफ किच्छा थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 2, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 2:54 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों गौ तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. जिसके तहत गैंगस्टर और इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी गौ तस्कर कासिम को दरुऊ चौक थाना किच्छा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ अब तक 24 कुख्यात इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. आरोपी को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जायेगा. बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

जानकारी अनुसार बीती रात एसटीएफ टीम ने जनपद ऊधम सिंह नगर के 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी कासिम को दरुऊ चौक थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया है. कासिम के खिलाफ थाना किच्छा में उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम और धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सितंबर 2022 में मुकदमा पंजीकृत था. वह काफी समय से वांछित था और फरार चल रहा था. आरोपी कासिम की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम एसएसपी उधम सिंह नगर ने घोषित किया था.
ये भी पढ़ें:Tehri Murder Case: 8 नेपालियों ने एक शख्स को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया सभी को गिरफ्तार

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की एक टीम पिछले 3 दिनों से इनामी अपराधी कासिम की गिरफ्तारी के लिए किच्छा में डेरा डाले हुए थी. लगातार प्रयासों के बाद एसटीएफ टीम कासिम को गिरफ्तार करने के बाद कल देर रात में थाना किच्छा लेकर पहुंची. इसके अतिरिक्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और धरपकड़ के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमें लगातार कार्य कर रही हैं.

Last Updated : Feb 2, 2023, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details