देहरादून:उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नामी इंतजार पहलवान गैंग के कुख्यात इनामी अपराधी गोरखनाथ को हरिद्वार के बहादराबाद इलाके से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की गिरफ्त में आया ईनामी अपराधी गोरखनाथ पर हत्या और फिरौती जैसे तमाम केस दर्ज है. गोरखनाथ मूल रूप से बहादराबाद हरिद्वार जनपद का रहने वाला बताया है.
उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक इस कार्रवाई में सबसे बड़ी सफलता इस बात की है कि टिहरी जेल में बंद निरुद्ध इंतजार गैंग का बाहर संचालन करने में गोरखनाथ का हाथ है. जेल से उसे सरगना के आदेश मिलते रहते थे, जिसके तहत वह बाहर रहकर इंतजार गैंग का संचालन कर रहा था. ऐसे में इंतजार गैंग के इस महत्वपूर्ण सदस्य की गिरफ्तारी से जेल से चलने वाले एक बड़े अपराधिक नेटवर्क पर शिकंजा लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है.
एसटीएफ के मुताबिक ,उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के आदेश अनुसार राज्य में ईनामी अपराधियों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 1 अगस्त, 2021 से शुरू किए गए इस अभियान के अंतर्गत पिछले कुछ दिनों में 10 से 20 हजार से 3 कुख्यात अपराधियों के गिरफ्तारी की जा चुकी है. एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया मशहूर इंतजार गैंग का सदस्य गोरखनाथ हरिद्वार के थाना सिडकुल से वांछित चल रहा था. ऐसे में मुखबिर की सूचना के आधार पर एसटीएफ ने गोरखनाथ को देर रात हरिद्वार के बहादराबाद से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.