उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंतजार पहलवान गैंग का कुख्यात इनामी अपराधी गोरखनाथ गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इनामी अपराधी को हरिद्वार के बहादराबाद से गिरफ्तार किया है.

Uttarakhand Special Task Force
Uttarakhand Special Task Force

By

Published : Aug 22, 2021, 12:11 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नामी इंतजार पहलवान गैंग के कुख्यात इनामी अपराधी गोरखनाथ को हरिद्वार के बहादराबाद इलाके से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की गिरफ्त में आया ईनामी अपराधी गोरखनाथ पर हत्या और फिरौती जैसे तमाम केस दर्ज है. गोरखनाथ मूल रूप से बहादराबाद हरिद्वार जनपद का रहने वाला बताया है.

उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक इस कार्रवाई में सबसे बड़ी सफलता इस बात की है कि टिहरी जेल में बंद निरुद्ध इंतजार गैंग का बाहर संचालन करने में गोरखनाथ का हाथ है. जेल से उसे सरगना के आदेश मिलते रहते थे, जिसके तहत वह बाहर रहकर इंतजार गैंग का संचालन कर रहा था. ऐसे में इंतजार गैंग के इस महत्वपूर्ण सदस्य की गिरफ्तारी से जेल से चलने वाले एक बड़े अपराधिक नेटवर्क पर शिकंजा लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है.

लूट के सभी केस हुए वर्कआउट- एसएसपी

एसटीएफ के मुताबिक ,उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के आदेश अनुसार राज्य में ईनामी अपराधियों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 1 अगस्त, 2021 से शुरू किए गए इस अभियान के अंतर्गत पिछले कुछ दिनों में 10 से 20 हजार से 3 कुख्यात अपराधियों के गिरफ्तारी की जा चुकी है. एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया मशहूर इंतजार गैंग का सदस्य गोरखनाथ हरिद्वार के थाना सिडकुल से वांछित चल रहा था. ऐसे में मुखबिर की सूचना के आधार पर एसटीएफ ने गोरखनाथ को देर रात हरिद्वार के बहादराबाद से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.

उत्तराखंड पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल करती हुई नजर आ रही है. वहीं, देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस साल काफी हद तक पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब गई हैं. संपत्ति के जो मामले हैं उसमें पुलिस विभाग पूरी रिकवरी कर रहा है. संपत्ति के मामले में जनपद देहरादून पुलिस ने जुलाई तक काफी अच्छा कार्य किया है.

पढ़ें- नैनीताल: 300 मीटर गहरी खाई में गिरा टूरिस्ट, SDRF ने किया रेस्क्यू

एसएसपी के मुताबिक, लूट के सभी केस वर्कआउट हुए हैं, साथ ही 90 फीसदी मामलों में माल की बरामदगी भी हुई है. इसी तरह वाहन लूट के भी 100 फीसदी केस वर्कआउट हुए हैं, जिनमें 90 फीसदी वाहन की बरामदगी भी हुआ है. चैन स्नेचिंग में भी सभी केस वर्कआउट हुए हैं, जबकि 90 फीसदी मामलों में माल की बरामदगी हुई है. वाहन चोरी में 63 फीसदी केस वर्कआउट हुए, जबकि 86 केस में वाहन बरामद हुए हैं. गृह भेदन के 61 फीसदी केस वर्कआउट हुए हैं, 85 फीसदी केस में माल की बरामदगी हुई है.

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की पुलिस ने जुलाई तक काफी अच्छा कार्य किया है. कुल मिलाकर बात की जाए तो स्टेट लेवल पर और इंटरनेशनल लेवल पर सबसे अधिक बरामदगी की है, जिसके लिए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस विभाग को बधाई भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details