देहरादून:उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी सरकारी नौकरियों में होने वाली परीक्षाओं में 'मुन्ना भाई' तैयार करता था. पेशे से अध्यापक के रूप में पहचान रखने वाले 5 हजार के इनामी बदमाश विजयवीर को एसटीएफ ने बीते देर रात उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया. आरोपी साल 2019 से फरार चल रहा था. पुलिस इस गिरफ्तारी को सफलता के रूप में देख रही है.
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की परीक्षा में लगाई थी सेंध, गाजियाबाद से पकड़ा गया परीक्षा माफिया - Uttarakhand STF Action
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी सरकारी नौकरियों में होने वाली परीक्षाओं में 'मुन्ना भाई' तैयार करता था. मामले का खुलासा होने के बाद अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा उधम सिंह नगर के रुद्रपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.
लंबे समय से थी पुलिस को तलाश:STF के अनुसार गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया आरोपी विजयवीर उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की लिखित परीक्षाओं में 'मुन्ना भाई' तैयार कर असल परीक्षार्थियों के बदले सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र रच भेजता था. वर्ष 2019 में उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा सहायक अध्यापक एलटी और कनिष्क सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर की लिखित प्रतियोगी परीक्षाएं जनपद उधम सिंह नगर में कराई गई थी. आयोजित परीक्षा में सुनियोजित षड्यंत्र रच विजयवीर द्वारा 22 अभ्यर्थियों की जगह अपने गिरोह के 22 'मुन्ना भाई' (अभ्यर्थियों) के माध्यम से परीक्षाएं दिलाई गई थीं. इस मामले का खुलासा होने के बाद अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा उधम सिंह नगर के रुद्रपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.
पढ़ें-नाबालिग के अपहरण और रेप का मामला, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
पहचान छुपाकर रह रहा था आरोपी:जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले अंतर्गत रजबपुर स्थित सरकारी जूनियर हाई स्कूल के सहायक अध्यापक विजयवीर द्वारा यह पूरा गिरोह संचालित किया जा रहा है. मामले का पर्दाफाश होते ही आरोपी अपने मूल स्थान से फरार हो गया. उत्तराखंड STF अजय सिंह के मुताबिक सूचना प्राप्त हुई की पिछले 2 साल से अपना नाम और पहचान छुपाकर 5 हजार का इनामी अपराधी विजयवीर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किराए का कमरा लेकर छुपा बैठा था. मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर बीते देर रात उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया.