उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड STF ने नाइजीरियन व्यक्ति को दिल्ली में दबोचा, 60 लाख की ठगी का आरोप

By

Published : Aug 17, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 4:06 PM IST

एसटीएफ ने साइबर ठगी करने के आरोप में एक नाइजीरियन मूल के युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 60 लाख रुपये की ठगी का आरोप है.

Uttarakhand STF
Uttarakhand STF

देहरादून:एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस की संयुक्त टीम ने ठगी करने के आरोप में एक नाइजीरियन मूल के युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जो उत्तराखंड सहित देशभर में क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी कर चुका है. दिल्ली में गिरफ्तार किए गए नाइजीरियन व्यक्ति ने कुछ दिनों पहले देहरादून में एक शख्स से क्रिप्टोकरेंसी में दो करोड़ कमाने का लालच देकर 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी.

एसटीएफ दिल्ली से गिरफ्तार किए गए नाइजीरियन मूल के युवक को स्थानीय कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाने की तैयारी कर रही है. ताकि इस गिरोह के संबंध में आगे की जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जा सके. STF की प्रारंभिक जांच पड़ताल में ये बात भी सामने आई हैं कि इसी नाइजीरियन व्यक्ति ने उत्तराखंड के देवप्रयाग में भी एक व्यक्ति के साथ क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी की है.

पढ़ें-बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले को एसटीएफ ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, पूरे देश में था नेटवर्क

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि आरोपी नाइजीरियन युवक अवैध रूप से दिल्ली में रहता था और पहले भी देवप्रयाग में भी एक व्यक्ति से साइबर ठगी कर चुका है. आरोपी के पास से आठ मोबाइल फोन, दो लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं.

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ के बाद धोखाधड़ी के अन्य मामले भी खुल सकते हैं. क्योंकि इनका नेटवर्क कई राज्यों में फैला है. वहीं, एसटीएफ ने कुछ दिन पूर्व भी इसी नाइजीरियन गिरोह के एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Aug 17, 2021, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details