उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC पेपर लीक मामले में 39वीं गिरफ्तारी, सचिवालय रक्षक दल भर्ती मामले में 4 अरेस्ट - उत्तराखंड एसटीएफ

UKSSSC और सचिवालय रक्षक पेपर लीक मामले में आज उत्तराखंड एसटीएफ ने कुल 5 गिरफ्तारियां की है. UKSSSC पेपर लीक मामले में 39वीं गिरफ्तारी हुई है. 39वीं का आरोपी आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान के भाई संजीव कुमार चौहान है.

UKSSSC
UKSSSC

By

Published : Sep 13, 2022, 10:26 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 10:49 PM IST

देहरादून: UKSSSC और सचिवालय रक्षक पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान के भाई संजीव कुमार चौहान को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ द्वारा इस मामले में यह 39वीं गिरफ्तारी है. इससे पहले एसटीएफ पेपर लीक मामले में 38 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, उत्तराखंड एसटीएफ ने सचिवालय रक्षक दल पेपर लीक मामले चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी UKSSSC पेपर लीक मामले में अपना कड़ा रूख पहले ही दर्शा चुके हैं. साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं. इसी क्रम में आज एसटीएफ ने आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान के भाई संजीव कुमार चौहान (निवासी राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद) मूल निवासी ग्राम ताराबाद नारायण ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामले में जांच के दायरे में आए पूर्व सचिव और परीक्षा नियंत्रक, जल्द शिकंजा कंसने की उम्मीद

अभियुक्त संजीव द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप शर्मा के साथ मिलकर गाजियाबाद के एक फ्लैट में जनपद उधमसिंह नगर के कई अभ्यर्थियों को ले जाकर प्रश्न पत्र हल कराया था. ऐसे में उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा आयोग की सचिवालय रक्षक परीक्षा मामले में एसटीएफ की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है.

इस क्रम में अभियुक्त विकास निवासी अलहपुर एवं अभियुक्त संजीव चौहान (पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप का साला) निवासी टांडा जनपद मुरादाबाद को भी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है. सचिवालय रक्षक पेपर लीक मामले में भी एसटीएफ द्वारा 4 अभियुक्त क्रमश: जयजीत, कुलवीर, मनोज जोशी (पीआरडी), मनोज जोशी (कोर्ट कर्मचारी) को भी पुलिस रिमांड में लिया है और इनके खिलाफ मुकदमे से संबंधित सबूत जुटाए हैं.

Last Updated : Sep 13, 2022, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details