देहरादून: UKSSSC और सचिवालय रक्षक पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान के भाई संजीव कुमार चौहान को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ द्वारा इस मामले में यह 39वीं गिरफ्तारी है. इससे पहले एसटीएफ पेपर लीक मामले में 38 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, उत्तराखंड एसटीएफ ने सचिवालय रक्षक दल पेपर लीक मामले चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी UKSSSC पेपर लीक मामले में अपना कड़ा रूख पहले ही दर्शा चुके हैं. साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं. इसी क्रम में आज एसटीएफ ने आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान के भाई संजीव कुमार चौहान (निवासी राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद) मूल निवासी ग्राम ताराबाद नारायण ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामले में जांच के दायरे में आए पूर्व सचिव और परीक्षा नियंत्रक, जल्द शिकंजा कंसने की उम्मीद