देहरादून:उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ऐसे साइबर ठग को बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है, जो लॉटरी के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है. साइबर ठगी के मास्टरमाइंड शांतनु कुमार को बिहार की नवादा कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है. एसटीएफ के मुताबिक आरोपी ने पिछले दिनों हरिद्वार की एक महिला से लॉटरी का झांसा देकर ₹11 लाख की ठगी को अंजाम दिया था.
लॉटरी के लालच में फंसा कर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर होता है ठगी का खेल
उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक शातिर साइबर ठग शांतनु कुमार का देशभर में संगठित गिरोह लाटरी के नाम पर आम जनता को फोन पर लॉटरी का लालच देता था. फिर रजिस्ट्रेशन शुल्क, बैंक फीस, इनकम टैक्स और प्रोसेसिंग फीस में उलझा कर लाखों रुपए की मोटी रकम अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कराता था. इस पूरे फर्जीवाड़े में एक मोबाइल आईडी और अन्य तरह के जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर आईरोपी शांतनु कुमार सीधे-साधे लोगों से अबतक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है.
ठगी के लिए कई राज्यों के बैंक खातों का इस्तेमाल