देहरादूनःधर्मनगरी हरिद्वार और तीर्थनगरी ऋषिकेश सहित उत्तराखंड के कई जिलों में छात्र-छात्राओं को ड्रग्स बेचने वाले तस्कर को एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 9.750 किलो अवैध गांजा बरामद किया है.
ड्रग्स तस्करी के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्ट की टीम को सफलता मिली है. टीम ने हरिद्वार के कलियर मेवाड़ पुल से यूपी के हापुड़ निवासी 19 वर्षीय शोएब पुत्र जहारुद्दीन नाम के नामी ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. टीम ने तस्कर के पास से 9.750 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे की कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है. एसटीएफ ने आरोपी शोएब के खिलाफ थाना कलियर में मुकदमा दर्ज कराकर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.