उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को हराना है: राज्य आंदोलनकारियों की लोगों से अपील, इस 'जंग' में दें अपना योगदान - Corona Virus

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पुराण सिंह जुयाल और विजय रमोला ने लोगों से पीएम केयर फंड या सीएम केयर फंड में मदद करने की अपील की.

mussoorie
कोरोना के जंग में दे अहम योगदान

By

Published : Apr 10, 2020, 10:41 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पुराण सिंह जुयाल और विजय रमोला ने प्रदेश के आन्दोलनकारियों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगदान दे. उन्होने कहा कि एक या दो महीने की पेंशन पीएम केयर फंड या सीएम केयर फंड में देने का काम करें. जिससे इस महामारी से लड़ने में सरकार को मदद की जा सके.

राज्य आंदोलनकारी ने लोगों से की अपील.

उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश को बनाने में अपना अहम योगदान देकर लंबी लड़ाई लड़ी है. वे जानते हैं कि इस लड़ाई के लिए किन चीजों की जरूरत होती है. उन्होंने प्रदेश सरकार से आह्वान किया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रदेश के आंदोलनकारियों की जरूरत पड़ेगी तो वह उनको किसी भी रूप में प्रयोग में ला सकते हैं. जिसके लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें:मसूरी: ईसाई समुदाय ने बढ़ाया मदद का हाथ, गरीबों को बांटने के लिए दी खाद्य सामग्री

वही, दूसरी तरफ मसूरी में लॉकडाउन से प्रभावित दिहाड़ी-मजदूरों की मदद करने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस गरीब और दिहाड़ी-मजदूरों के परिवारों को खाद्य सामग्री लगातार वितरित कर रही है. मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि मसूरी पुलिस-प्रशासन सभी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details