देहरादून:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. रविवार को रेसकोर्स स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य आंदोलन में मातृशक्ति के त्याग, बलिदान व संघर्ष को देखते हुए 80 महिलाओं को सम्मानित किया है. कार्यक्रम में गीतकार नरेंद्र सिंह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
80 महिलाओं को मिला आंदोलनकारी गौरव सम्मान, राज्य आंदोलनकारी मंच ने किया सम्मानित - देहरादून न्यूज
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य आंदोलन में मातृशक्ति के त्याग, बलिदान व संघर्ष को देखते हुए 80 महिलाओं को सम्मानित किया है. यह कार्यक्रम रेसकोर्स स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में गीतकार नरेंद्र सिंह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच का कहना है कि आंदोलन में मातृशक्ति के त्याग और बलिदान से ही पृथक उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई थी. इस मौके पर गीतकार नरेंद्र सिंह नेगी के हाथों से सम्मान लेने पर मातृशक्ति बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही है. नरेंद्र सिंह नेगी ने सम्मान देते हुए राज्य आंदोलनकारी मंच की इस पहल की प्रशंसा की. सम्मान समारोह में आंदोलनकारी मंच की ओर से नरेंद्र सिंह नेगी को मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी व ओमी उनियाल और संगठन के पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
पढ़ें:कुमाऊं में छाया होली का खुमार, जगह-जगह जम रही महफिल
इस सम्मान समारोह के दौरान कई महिला आंदोलनकारी भावुक हो गईं और उस पुराने दौर को याद किया. इस मौके पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि राज्य नरेंद्र सिंह नेगी के योगदान व राज्य आंदोलन में उनके सक्रिय योगदान को हमेशा याद रखेगा.