उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार का वैलनेस समिट के जरिए निवेशकों पर फोकस, निवेश को लेकर दूसरी बड़ी कोशिश

त्तराखंड में स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में निवेशकों के लिहाज से बेहतर हालात तैयार करने की राज्य सरकार कोशिश कर रही है. इस दिशा में त्रिवेंद्र सरकार ने आने वाले समय में वैलनेस समिट करने का मन बना लिया है.

वैलनेस समिट के जरिए निवेशकों पर फोकस

By

Published : Aug 11, 2019, 3:52 PM IST

देहरादून: प्रदेश में औद्योगिक निवेशकों को बढ़ाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने कमर कस ली है. वैलनेस समिट प्रोग्राम के तहत सरकार निवेशकों को रिझाने की कोशिश कर रही है. प्रोग्राम के जरिए राज्य के स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्र में फोकस रहेगा, ताकि निजी क्षेत्र के साथ मजबूत संबंध और साझेदारी स्थापित कर आर्थिक विकास और रोजगार के नए अवसर दिशा में तेजी से आगे बढ़ा जा सकता है.

वैलनेस समिट के जरिए निवेशकों पर फोकस

गौर हो कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में निवेशकों के लिहाज से बेहतर हालात तैयार करने की राज्य सरकार कोशिश कर रही है. इस दिशा में त्रिवेंद्र सरकार ने आने वाले समय में वैलनेस समिट करने का मन बना लिया है. उत्तराखंड में स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र को और बेहतर करने के लिए त्रिवेंद्र सरकार इन सेक्टर पर विशेष फोकस करने जा रही है.राज्य सरकार ने रणनीतिक रूप से प्रदेश में मेडिकल, योगा, आयुर्वेद, वैलनेस सेंटर्स और पर्यटन के सर्विस सेक्टर्स को बढ़ावा देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत प्रदेश में वैलनेस समिट कर इन सेक्टर्स पर निवेशकों को बुलाने और एक बेहतर माहौल तैयार करने की कोशिश की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले त्रिवेंद्र सरकार में राज्य का पहला इन्वेस्टर्स समिट भी किया जा चुका है. जिसमें 673 प्रस्ताव के साथ राज्य में करीब 124000 करोड़ के एमओयू साइन किए गए थे. इसी तर्ज पर त्रिवेंद्र सरकार अब वैलनेस सबमिट करने जा रही है जिसका पूरा फोकस स्वास्थ्य और पर्यटन के सर्विस सेक्टर्स पर होगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मानें तो राज्य में जल्द इस समिट को संपन्न करवाया जाएगा और इसमें चिन्हित सेक्टर्स को फोकस कर बेहतर माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details