देहरादूनःउत्तराखंड खेल विभाग (Uttarakhand Sports Department) के कराटे खेल के लिए जारी अनुदान में भारी अनियमितता (Huge disturbance in the name of Karate in Uttarakhand) को खेल मंत्री रेखा आर्य (Sports Minister Rekha Arya) ने गंभीरता से लिया है. मामले का संज्ञान लेते हुए खेल मंत्री ने कहा है कि खेल विभाग पूरी तरह से प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और उत्तराखंड में मौजूद स्किल को निखारने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने ईटीवी भारत से उक्त मामले के दस्तावेजों और तथ्यों की जानकारी भी ली है.
उन्होंने कहा कि यदि एक ही व्यक्ति को बार बार ग्रांट दी जा रही है, वह भी उस स्थिति में जब उक्त व्यक्ति की कई खेल संगठनों में संलिप्तता है तो यह गंभीर विषय है. साथ ही यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट का ना दिखा पाना भी उन्होंने गलत माना है.
कराटे के नाम पर पैसों की बंदरबांट का खेल मंत्री ने लिया संज्ञान गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने उत्तराखंड में खेल विभाग द्वारा लगातार कराटे खेल को लेकर जारी किए जा रहे अनुदान या ग्रांट को लेकर RTI के हवाले से खबर प्रकाशित की थी. इसमें एक ही व्यक्ति की कई अलग अलग खेल संगठनों में संलिप्तता देखी गई. साथ ही लगातार कई सालों तक ग्रांट लेने के बाद भी यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट ना दिखा पाना और जो दिखाया गया उसमें भी कई अनियमितता देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ेंः Monday Special: उत्तराखंड में कराटे के नाम पर सरकारी खजाने को लगाया 'चूना', RTI में बड़ा खुलासा
ये है मामलाःकराटे कोच अश्विनी कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उनके द्वारा उत्तराखंड खेल विभाग में कराटे के नाम पर हर साल की जा रही लाखों के ग्रांट की अनियमितता को लेकर सूचना के अधिकार में जानकारी मांगी गई. जानकारी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सूचना के अधिकार में सामने आई जानकारी के अनुसार उत्तराखंड खेल विभाग कुछ खास लोगों से जुड़ी संस्थाओं को हर साल लाखों की ग्रांट यानी कराटे के लिए धनराशि जारी कर रहा है. आरोप है कि ये संस्थाएं ना तो केंद्रीय खेल मंत्रालय और ना ही इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन से एफिलिएटेड हैं.
कराटे के नाम पर बड़ा गड़बड़झाला!: कराटे के जानकारों का आरोप है कि उत्तराखंड खेल विभाग से ग्रांट लेने वाली तीन कराटे एसोसिएशन और एक किक बॉक्सिंग एसोसिएशन में एक ही व्यक्ति महासचिव की भूमिका में है. यही नहीं इस व्यक्ति द्वारा एक और विधा किक बॉक्सिंग की संस्था भी संचालित की जा रही है. सूचना के अधिकार में प्राप्त हुए दस्तावेजों में इस व्यक्ति का नाम संजीव कुमार जागड़ा बताया गया है.