उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांव में पहुंचे तो सच्चाई से रूबरू हुए स्पीकर, समाने आया ओडीएफ का सच - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने गांव में घोषणा की है कि जो लोग इस योजना से छूट गए हैं, उनके यहां जल्द ही शौचालयों को निर्माण किया जाएगा.

rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Jan 21, 2020, 11:28 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल एक कार्यक्रम में शामिल होने गढी मयचक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने घोषणा की जल्द ही मयचक गांव को खुले में शौच मुक्त किया जाएगा. साथ ही उन्होंने विधायक निधि से प्रति परिवार को पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा भी की है.

बता दें कि ऋषिकेश के गढ़ी मयचक गांव को प्रशासन ने पहले ही ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित कर दिया था, लेकिन ईटीवी भारत ने मौके पर जाकर देखा था कि गांव के कई घरों में शौचालय नहीं बने हुए है, जिसके बाद प्रशासन की टीम भी गांव पहुंची थी. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष किसी कार्यक्रम में शामिल होने गढ़ी मयचक गांव पहुंचे थे, जहां उन्हें इस सच्चाई का पता चला. जिसके बाद उन्होंने मौके से ही अधिकारियों से बात की.

स्पीकर ने की ओडीएफ की घोषणा.

पढ़ें- आईएएस सम्मेलन में शामिल हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कई विषयों पर हुई चर्चा

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह योजना समाप्त हो चुकी है. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो परिवार योजना से छूट गए थे उनके यहां जल्द ही शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक परिवार को पांच-पांच हजार रुपए देने की घोषणा भी की. इस दौरान ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपनी समस्याएं भी बताई, जिसके निस्तारण का उन्होंने आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details