ऋषिकेश:उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल एक कार्यक्रम में शामिल होने गढी मयचक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने घोषणा की जल्द ही मयचक गांव को खुले में शौच मुक्त किया जाएगा. साथ ही उन्होंने विधायक निधि से प्रति परिवार को पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा भी की है.
बता दें कि ऋषिकेश के गढ़ी मयचक गांव को प्रशासन ने पहले ही ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित कर दिया था, लेकिन ईटीवी भारत ने मौके पर जाकर देखा था कि गांव के कई घरों में शौचालय नहीं बने हुए है, जिसके बाद प्रशासन की टीम भी गांव पहुंची थी. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष किसी कार्यक्रम में शामिल होने गढ़ी मयचक गांव पहुंचे थे, जहां उन्हें इस सच्चाई का पता चला. जिसके बाद उन्होंने मौके से ही अधिकारियों से बात की.