उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: सड़क निर्माण कार्य का विधानसभा अध्यक्ष ने लिया जायजा - corona effects on road construction work

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में कोयल घाटी से पशुलोक तक नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.

road
ऋषिकेश

By

Published : May 14, 2020, 6:53 PM IST

Updated : May 14, 2020, 8:21 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में सबकुछ बंद रहने के बाद बीते कुछ दिनों से अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन तीन में कुछ रियायत दी गई. जिसके बाद सड़क निर्माण कार्य भी शुरू किए गए हैं. इस दौरान आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में कोयल घाटी से पशुलोक तक नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.

सड़क निर्माण कार्य का विधानसभा अध्यक्ष ने लिया जायजा.

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत ऋषिकेश क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाए जाने का कार्य प्रगति पर है. वहीं कोयल घाटी से पशुलोक तक सीवर लाइन बिछ चुकी है. जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में मानकों और गुणवत्ता का पूर्ण रूप से ख्याल रखने का अधिकारियों को निर्देश भी दिए. अध्यक्ष ने अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करने की बात कही गई. जिससे क्षेत्रवासियों को होने वाली समस्या से जल्द निजात मिल सके.

पढ़ें:लॉकडाउन इफेक्ट: दांव पर श्रमिकों की आजीविका, अर्थव्यवस्था की सुस्ती से बढ़ा जोखिम

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि लगभग एक महीने से अधिक लॉकडाउन की स्थिति में सभी विकास और निर्माण कार्य ठप पड़े हुए थे. लॉकडाउन के चलते काम बीच में रुक गया. जिससे लोगों को परेशानी भी हुई. अब लॉकडाउन में रियायत मिली है तो दोबारा निर्माण कार्य में तेजी लाकर विकास कार्यों को पटरी पर लाना प्राथमिकता होगी. विधानसभा अध्यक्ष ने निर्माण कार्यस्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, हाथों को बार-बार साबुन से धोने और मुंह पर मास्क पहनने के जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Last Updated : May 14, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details