देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल आज विधानसभा पहुंचकर अकेले ही 22वें योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से देहरादून विधानसभा बंद है, ऐसे में हर महीने की 21 तारीख को विधानसभा में योगाभ्यास की परम्परा न टूटे, जिसे लेकर प्रेमचन्द अग्रवाल ने अकेले ही योग किया.
CORONA LOCKDOWN के बीच विधानसभा पहुंचे स्पीकर. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. परंतु उत्तराखंड विधानसभा में प्रत्येक माह की 21 तारीख को अधिकारी और कर्मचारियों के लिए योग अभ्यास का कार्यक्रम नियमित आयोजित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इसके पीछे का उद्देश्य कर्मचारी और अधिकारियों को स्वस्थ रखना है. इसलिए यह कार्यक्रम नियमित आयोजित किया जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा के माध्यम से जो परंपरा प्रारंभ की गई है वह न टूटे, इसलिए उन्होंने आज विधानसभा पहुंचकर अकेले ही योगाभ्यास के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
पढ़े: लॉकडाउन में 'लॉक' उत्तराखंड की 'लाइफलाइन', आर्थिकी को लगा बड़ा 'झटका'
साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को संदेश दिया कि वे अपने घर में रहकर ही योगाभ्यास करें. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल हर महीने की 21 तारीख को बल्कि नियमित करते रहें. ताकि स्वस्थ रहें और प्रदेश व देश की प्रगति के लिए कार्य कर सकें.