उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह 'गांववासी' का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक - Mohan Singh Rawat gaunwashi passes away

Mohan Singh Rawat gaunwashi passes away उत्तराखंड के जमीन से जुड़े नेता मोहन सिंह रावत 'गांववासी' का निधन हो गया है. मोहन सिंह रावत 'गांववासी' की गिनती बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में की जाती थी.

Etv Bharat
भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह 'गांववासी' का निधन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 3:01 PM IST

देहरादून: भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह रावत 'गांववासी' का निधन हो गया है. मोहन सिंह रावत 'गांववासी' लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मोहन सिंह रावत 'गांववासी' पूर्व में भाजपा सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री थे. मोहन सिंह रावत के निधन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. सीएम धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मोहन सिंह रावत 'गांववासी के निधन पर शोक जताया है.

भाजपा नेता के निधन पर शोक जताते हुए सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत 'गांववासी' के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. राज्य में संगठन की मजबूती में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा. ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी गांववासी को याद किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'भाजपा के वरिष्ठ नेता लाखों कार्यकर्ताओं के मार्ग दर्शक प्रदेश सरकार में पूर्व ग्राम्य विकास मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी जी के गोलोक गमन का समाचार है. भगवान पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें,तथा परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

बता दें मोहन सिंह रावत 'गांववासी' की गिनती भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में होती थी. मोहन सिंह रावत 'गांववासी' राज्य आंदोलन से भी जुड़े थे. इसके साथ ही पूर्ववर्ती भाजपा सरकारों में मोहन सिंह रावत 'गांववासी' कैबिनेट मंत्री भी रहे. मोहन सिंह रावत 'गांववासी' के निधन के भाजपा कार्यकर्ताओं की आखें नम हैं. हर कोई अपने इस प्रिय नेता को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा हैं.

Last Updated : Dec 8, 2023, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details