देहरादूनः नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट 2020-21 में उत्तराखंड तीसरे स्थान पर आ गया है. इससे पहले उत्तराखंड 9वें नंबर था. इस इंडेक्स रिपोर्ट में केरल पहले स्थान पर है. उधर, देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने के मामले में उत्तराखंड को पहला स्थान मिला है.
बता दें कि नीति आयोग (NITI Aayog) की ओर से सतत विकास लक्ष्यों पर एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 रिपोर्ट को 3 जून जारी किया गया था. इस रिपोर्ट में समस्त राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से एसडीजी के क्रियान्वयन में हुई प्रगति की समीक्षा की गई. जिसके आधार पर राज्यों की रैंकिंग निर्धारित की गई. एसडीजी इंडेक्स रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार केरल पहले स्थान पर रहा तो उत्तराखंड 72 अंक हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर काबिज हुआ.