उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SDG इंडिया इंडेक्स में उत्तराखंड का बेहतर प्रदर्शन, हासिल की तीसरी रैंक - सतत विकास पर उत्तराखंड का तीसरा स्थान

नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट 2020-21 में उत्तराखंड 9वें से तीसरे स्थान पर आ गया है.

sdg india index
सचिवालय

By

Published : Jun 4, 2021, 10:54 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 11:04 PM IST

देहरादूनः नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट 2020-21 में उत्तराखंड तीसरे स्थान पर आ गया है. इससे पहले उत्तराखंड 9वें नंबर था. इस इंडेक्स रिपोर्ट में केरल पहले स्थान पर है. उधर, देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने के मामले में उत्तराखंड को पहला स्थान मिला है.

उत्तराखंड का बेहतर प्रदर्शन.

बता दें कि नीति आयोग (NITI Aayog) की ओर से सतत विकास लक्ष्यों पर एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 रिपोर्ट को 3 जून जारी किया गया था. इस रिपोर्ट में समस्त राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से एसडीजी के क्रियान्वयन में हुई प्रगति की समीक्षा की गई. जिसके आधार पर राज्यों की रैंकिंग निर्धारित की गई. एसडीजी इंडेक्स रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार केरल पहले स्थान पर रहा तो उत्तराखंड 72 अंक हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर काबिज हुआ.

ये भी पढ़ेंःSDG India Index: देश में बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने में उत्तराखंड नंबर 1

उत्तराखंड ने मुख्य रूप से गरीबी कम करने, खाद्य सुरक्षा कुपोषण कम करने, जल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, ऊर्जा, सामाजिक सुरक्षा, वन प्रबंधन और कानून व्यवस्था आदि क्षेत्रों में अन्य राज्यों की तुलना में अच्छी प्रगति की है. बता दें कि साल 2019 में प्रकाशित की गई रिपोर्ट में उत्तराखंड राष्ट्रीय स्तर पर नौवें स्थान पर था.

नीति आयोग इस तरह की रिपोर्ट साल 2018-19 से लगातार जारी कर रहा है. मौजूदा रिपोर्ट इस कड़ी में तीसरा संस्करण है. साल 2020-21 की रिपोर्ट में सतत विकास के 17 लक्ष्यों, 70 टारगेट और 115 इंडिकेटर की समीक्षा करते हुए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति का आकलन किया गया.

Last Updated : Jun 4, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details