देहरादून: उत्तराखंड में सचिवालय संघ ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. खास बात ये है कि सचिवालय संघ की तरफ से मुख्यमंत्री समेत शासन के अधिकारियों से कई दौर की बातचीत हो चुकी है. इसके बावजूद मांगें पूरी न होने की दशा में आज से कार्य बहिष्कार को शुरू किया गया है.
सचिवालय कर्मचारियों का ये 2 घंटे का कार्य बहिष्कार आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. खास बात ये है कि 6 अक्टूबर से यह कार्य बहिष्कार 4 घंटे का कर दिया जाएगा. यानी सचिवालय में तमाम फाइलों की गति धीमी पड़ जाएगी. इसके बाद सचिवालय संघ एक आम सभा कर हड़ताल को लेकर भी मंथन करेगा. साफ है कि 14 सूत्रीय मांगों को लेकर अब सचिवालय संघ ने भी आंदोलन को आगे बढ़ाने का मन बना लिया है.