उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सचिवालय संघ चुनाव, मंगलवार से नामांकन दाखिल करने की प्रकिया - उत्तराखंड सचिवालय के संघ चुनाव

सचिवालय संघ के चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. प्रचार-प्रसार में भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. प्रचार के लिए केवल 3 लोग ही एक परिसर में जा पाएंगे.

उत्तराखंड सचिवालय
उत्तराखंड सचिवालय

By

Published : Jan 18, 2021, 7:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में संघ चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. चुनाव प्रक्रिया 19 जनवरी को नामांकन दाखिल करने के साथ शुरू होगी. सोमवार को आवेदन प्राप्त करने का दिन था. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पांच लोगों ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदे हैं.

उत्तराखंड सचिवालय संघ चुनाव.

पढ़ें-DNA सैंपल के लिए तीसरी बार भी कोर्ट नहीं पहुंचे MLA महेश नेगी, 27 फरवरी तक मिली राहत

निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि संघ के अध्यक्ष, महासचिव समेत आठ पदाधिकारियों और 16 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए बुधवार को चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी. इसके मुताबिक 19 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. इसी दिन तीन बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी. 20 जनवरी को दोपहर एक बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 22 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा.

अध्यक्ष पद के लिए इन लोगों ने खरीदे नॉमिनेशन फार्म

  • दीपक जोशी, अनुभाग अधिकारी.
  • बलवंत सिंह ज्याला, समीक्षा अधिकारी.
  • नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी, अनु सचिव लेखा.
  • संदीप मोहन चमोला, समीक्षा अधिकारी.
  • राजीव नयन पांडे, अनुभाग अधिकारी.

उपाध्यक्ष पद के लिए

  • विजेंद्र सिंह, समीक्षा अधिकारी.
  • अरविंद प्रकाश भट्ट, निजी सचिव संवर्ग.
  • सुनील कुमार लखेरा, अनुभाग अधिकारी.

महासचिव पद के लिए

  • राकेश जोशी, समीक्षा अधिकारी.
  • व्योमकेश अजूबे, अनु सचिव.
  • प्रदीप पपने, अनुभाग अधिकारी.
  • विमल जोशी, निजी सचिव.

संवर्ग संयुक्त सचिव पद के लिए

  • अनिल कुमार, उनियाल सुरक्षा संवर्ग.
  • शुभम, समीक्षा अधिकारी.
  • चंदन सिंह बिष्ट, समीक्षा अधिकारी.
  • इसके अलावा कोषाअध्यक्ष पद के लिए बच्ची सिंह सहायक समीक्षा अधिकारी.
  • प्रचार सचिव के लिए राकेश महर समीक्षा अधिकारी.
  • संप्रेक्ष पद के लिए लिए अरविंद कुमार ने पर्चा खरीदा.

सचिवालय संघ के चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. प्रचार-प्रसार में भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. प्रचार के लिए केवल 3 लोग ही एक परिसर में जा पाएंगे. एक कक्ष में केवल 45 सेकंड ही रहने की अनुमति होगी. इसके अलावा प्रत्याशी अकेला है कि नामांकन दाखिल करने रूम में जाएगा. सचिवालय प्रशासन में इस बार बैनर पोस्टर लगाने की पूरी तरह से मनाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details