उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सचिवालय कर्मियों ने जयंती पर सरदार पटेल को किया याद, ली राष्ट्रीय एकता की शपथ - अधिकारियों ने ली शपथ

आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती मनाई जा रही है. वहीं देहरादून स्थित सचिवालय (Uttarakhand Secretariat) में भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ लेकर देश की अखंडता और सुरक्षा के प्रति खुद की जिम्मेदारियों को दोहराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 31, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 9:51 AM IST

देहरादून: देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उत्तराखंड के देहरादून स्थित सचिवालय (Uttarakhand Secretariat) में भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ लेकर देश की अखंडता और सुरक्षा के प्रति खुद की जिम्मेदारियों को दोहराया. इस दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Additional Chief Secretary Radha Raturi) ने शासन के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई.

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) के अवसर पर सचिवालय के अधिकारियों एवं कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने में स्वयं को समर्पित करने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान करने का संकल्प लेने की शपथ दिलाई.
पढ़ें-सरदार पटेल की जयंती: सीएम धामी ने बनबसा में रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी

बता दें कि देश भर में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार पटेल के जन्मदिन को मनाया जा रहा है. इसके लिए देश भर में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं साथ ही देश की सुरक्षा और एकता को बनाए रखने के लिए तमाम जिम्मेदार लोग शपथ भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड सचिवालय में भी अधिकारियों और कर्मचारियों (Uttarakhand Secretariat Staff) ने सुरक्षा और एकता को लेकर शपथ ली.

पौड़ी में एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया:देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को जिला मुख्यालय पौड़ी में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर जिला और पुलिस प्रशासन ने रन फॉर यूनिटी को लेकर देश की अखंडता और एकता की शपथ ली.एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला ने पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय, फायर, रेडियो व पुलिस मिनिस्ट्रियल स्टाफ के समस्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.

थराली के ग्वालदम में भी मनाया गया एकता दिवस:एसएसबी ग्वालदम द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी के साथ ही एकता परेड और मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. साथ ही एकता का संदेश दिया गया. इस मौके पर एसएसबी के जवानों समेत स्थानीय लोगों ने भी एकता का संदेश देने के लिए दौड़ लगाई. कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके पग चिन्हों पर चलने की बात कही.

रुड़की में खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित:रुड़की के करौंदी गांव में सेना के पूर्व सैनिक के द्वारा संचालित अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान मुख्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर 1600 मीटर की दौड़ का भी शुभारम्भ किया और एकेडमी के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया. बताते चलें कि चार वर्ष पूर्व रिटायर्ड फौजी राजकुमार सिंधु ने सेना से रिटायर होने के बाद अपनी खेती की जमीन में क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए एकेडमी खोली थी. जिसमें वह लगातार क्षेत्र के युवाओं को आर्मी और पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण दे रहे हैं. वहीं खास बात यह है कि इस एकेडमी में गरीब व असहाय बच्चों के लिए वह निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं.

सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम: 31 अक्टूबर यानी आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. प्रदेश में सभी जगह रन फॉर यूनिटी (Run For Unity) का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा, चंपावत में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Nov 1, 2022, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details