उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: सचिवालय में भी कामकाज प्रभावित, कई सचिवों के दफ्तर सील - उत्तराखंड सचिवालय न्यूज

उत्तराखडं सचिवालय में हाल ही में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसके बाद कई विभागों को सील कर दिया गया था.

उत्तराखडं सचिवालय
उत्तराखडं सचिवालय

By

Published : Sep 1, 2020, 4:28 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ पैर पसारता जा रहा है. जिसके कारण सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है. उत्तराखंड सचिवालय में भी अभीतक 12 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में वहां भी विशेष सावधानी बरती जा रही है. यही कारण कि सचिवालय में कई अधिकारी बैठ ही नहीं रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है. जिसका असर आम जनता और सरकारी कामकाज पर पड़ रहा है. राज्य सचिवालय में कोरोना की दहशत का मंजर साफ देखा जा सकता है. कई कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद सचिवालय में विभिन्न सचिवों के दफ्तरों को एतियाहत के तौर पर सील कर दिया गया है.

पढ़ें-कोरोना को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा- प्रदेश में व्यवस्थाएं ना के बराबर

वर्तमान में सचिवालय में राधिका झा (ऊर्जा और मुख्यमंत्री सचिव), अपर सचिव पर्यटन और आईएएस अधिकारी सोनिका के दफ्तर समेत ऊर्जा अनुभाग के विभिन्न अनुसचिवों के कमरों को कोरोना संक्रमण फैलने के भय से सील कर दिया गया है. ऐसे में यह सभी अधिकारी और इन अनुभागों से जुड़े कर्मचारी अपने घरों से ही काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details